GUJ-W vs BAN-W (Photo Source: WPL Official Website)
WPL 2024, GUJ-W vs BAN-W: महिला प्रीमियर लीग 2024 का 13वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। गुजरात जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बोर्ड पर लगाए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लक्ष्य का पीछा करते 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना पाई और गुजरात जायंट्स ने 19 रनों से जीत दर्ज की। इस सीजन में लगातार चार हार के बाद गुजरात जायंट्स की यह पहली जीत है।
WPL 2024: बेथ मूनी और लौरा ने की कमाल की बल्लेबाजी
गुजरात जायंट्स को बेथ मूनी और लौरा वोल्वार्ड्ट की जोड़ी ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी हुई। लौरा वोल्वार्ड्ट 13वें ओवर में एकता बिष्ट के हाथों रन आउट हो गई, लौरा ने 45 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 76 रनों की पारी खेली। फीबी लीचफील्ड ने 17 गेंदों में 18 रनों की पारी खेल योगदान दिया।
वहीं कप्तान बेथ मूनी ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 85 रनों की नाबाद पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सोफी मॉलिन्यू और जॉर्जिया वेयरहम ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
जॉर्जिया वेयरहम ने खेली शानदार पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शुरूआती दो झटके जल्दी लगे। कप्तान स्मृति मंधाना पांचवें ओवर में एश्ले गार्डनर के खिलाफ LBW आउट हो गई। स्मृति मंधाना ने 16 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 24 रनों की पारी खेली। वहीं फिर सातवें ओवर में एस. मेघना लौरा वोल्वार्ड्ट के हाथों 4 रनों पर रन-आउट हो गई। सोफी डिवाइन (23), एलिस पैरी (24) और रिचा घोष (30) रन पर आउट हो गई।
जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के जीत की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई। जॉर्जिया वेयरहम शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही थी, लेकिन 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर लौरा वोल्वार्ड्ट के हाथों रन-आउट हो गई। जॉर्जिया ने 22 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेली। गुजरात जायंट्स के लिए एश्ले गार्डनर ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं कैथरीन ब्राइस और तनुजा कंवर के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा।