Vrinda Dinesh (Image Credit- Twitter X)
महिला प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है और तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, महिला प्रीमियर लीग 2024, 23 फरवरी से शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा।
महिला प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स ने WPL 2024 के ऑक्शन में वृंदा दिनेश को 1.3 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। वृंदा दिनेश युवा सलामी बल्लेबाज है जो टॉप ऑर्डर में आकर किसी भी टीम के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेल अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बना सकती हैं। यही नहीं यूपी फ्रेंचाइजी ने इंग्लिश ऑलराउंडर डेनियल वॉट को 30 लाख रुपए में खरीदा है। जिओसिनेमा और स्पोर्ट्स18 खेल के विशेषज्ञ अभिनव मुकुंद, रीमा मल्होत्रा और सबा करीम ने यूपी वॉरियर्स टीम का विश्लेषण किया।
रीमा मल्होत्रा: पिछले संस्करण से देखा जाए तो यूपी टीम ने अपनी बल्लेबाजी को इस सीजन में और भी मजबूत किया है। 2023 में श्वेता सहरावत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। लक्ष्मी यादव को चोटिल होने की वजह से बाहर जाना पड़ा था जबकि किरण नवगिरे भी लगातार रन बनाने में नाकाम रही थी। हालांकि टीम के पास गेंदबाजी लाइनअप काफी कमजोर लग रहा है। टीम के पास क्वालिटी स्पिनर्स तो है लेकिन उनके पास अच्छे मध्य गति के तेज गेंदबाज नहीं है।
मैं वृंदा दिनेश को प्लेइंग XI में देखता हूं: सबा करीम
सबा करीम: मैं वृंदा दिनेश को यूपी की प्लेइंग XI में देखता हूं। वो एलिसा हीली के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकती है। पिछले सीजन उन्होंने श्वेता सहरावत के साथ कोशिश की थी लेकिन उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था। वृंदा दिनेश उनसे बेहतर बल्लेबाज हैं और यूपी टीम उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी।
अभिनव मुकुंद: पिछले साल टीम ने ऑलराउंडर पर काफी पैसे खर्च किए थे और इस बार उन्होंने बल्लेबाजों पर ज्यादा फोकस किया है। डेनियल वॉट टीम में आ गई है और यह बहुत अच्छी बात है। वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार और गौहर सुल्ताना सभी टीम से जुड़ चुकी है। टीम के पास ज्यादा भारतीय बल्लेबाज नहीं है क्योंकि उन्होंने कुछ को रिलीज कर दिया था। अगर वृंदा दिनेश फिट रहती है तो उन्हें टॉप में खिलाना बेहद जरूरी है। श्वेता शेरावत का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से टॉप में एक अच्छे बैकअप की हमेशा जरूरत होती है।