Yastika Bhatia (Image Credit- Twitter X)
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन की तैयारियां लगभग खत्म हो चुकी हैं। टूर्नामेंट का दूसरा सीजन 23 फरवरी, शुक्रवार से शुरू हो रहा है। पहला मैच गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के बीच, बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस की विकेटीपर व भारतीय क्रिकेटर यस्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) का बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि उन्होंने टूर्नामेंट में गुजरात जायंट्स की टीम की एक खिलाड़ी को सबसे खतरनाक गेंदबाज माना है।
मैंने अभी तक जिन गेंदबाजों का सामना किया है उनमें किम गार्थ सबसे कठिन हैं: यस्तिका भाटिया
बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के शुरू होने से पहले जियो सिनेमा के साथ एक सवाल-जबाव सेशन में, जिसका नाम ‘Q20’ था। इस सेशन में जब यस्तिका से अपने अभी तक के सबसे कठिन गेंदबाज का सामना करने वाले क्रिकेटर का नाम पूछा गया तो यस्तिका ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और गुजरात जायंट्स की टीम में शामिल किम गार्थ (Kim Garth) का नाम बताया है।
भाटिया ने कहा- WPL से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट बाॅल सीरीज में उनका सामना किया था, वो काफी खतरनाक गेंदबाज हैं। इसके अलावा इस सेशन में यस्तिका ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मेग लैनिंग को ग्रेटस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) बताया है।
दूसरी ओर, महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में यस्तिका भाटिया के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो उन्होंने पिछले सीजन खेले 10 मैचों में 112.04 से स्ट्राइक रेट से कुल 214 रन बनाए थे, जिसमें गुजरात के खिलाफ 44 रनों की पारी उनका बेस्ट प्रदर्शन था। तो वहीं इस दौरान उनका औसत 21.40 का रहा था। खैर, देखने वाली बात होगी कि वह आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए कैसा प्रदर्शन करने वाली है?