महिला प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से हो रही है। पिछले काफी समय से इस शानदार टूर्नामेंट का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था। टीम ने पहले सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और तमाम लोगों का दिल जीता था।
बता दें, महिला प्रीमियर लीग 2023 की पर्पल कैप को हेली मैथ्यूज ने जीता था। हालांकि आगामी संस्करण में ऐसी कई खिलाड़ी हैं जो पर्पल कैप को हासिल कर सकती हैं। पर्पल कैप उस गेंदबाज को मिलता है जो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेती है।
आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही तीन गेंदबाजों के बारे में जो आगामी संस्करण की पर्पल कैप को जीत सकती है।
1- सोफी एक्लेस्टोन
Sophie Ecclestone (Photo Source: X/Twitter)
सोफी एक्लेस्टोन इंग्लैंड की सबसे महत्वपूर्ण स्पिनर्स में से एक है। यही नहीं टी20 प्रारूप की रैंकिंग में वो पहले स्थान पर है। महिला प्रीमियर लीग 2023 सीजन में सोफी एक्लेस्टोन सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ियों में से एक थी।
सोफी एक्लेस्टोन ने यूपी वॉरियर्स की ओर से पहले सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 16 विकेट अपने नाम किए थे। सोफी एक्लेस्टोन का हालिया प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
अब महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में भी यह अनुभवी स्पिनर अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगी। यूपी वारियर्स के तमाम फैंस भी उनसे अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद करेंगे।
2- दीप्ति शर्मा
Deepti Sharma. (Photo Source: Twitter)
दीप्ति शर्मा भारतीय महिला टीम की महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में सोफी एक्लेस्टोन के साथ मिलकर यूपी वारियर्स के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।
बता दें, महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में दीप्ति शर्मा ने 9 विकेट हासिल किए थे। अब आगामी सीजन में भी वो अपने इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहेंगी।
दिसंबर 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई अपने ही घर में सीरीज में दीप्ति शर्मा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और तीन मैच में 5 विकेट अपने नाम किए थे। अब देखना यह है कि महिला प्रीमियर लीग 2024 में अनुभवी खिलाड़ी कैसी गेंदबाजी करती हैं?
3- एश गार्डनर
Ash Gardner (Pic Source-Twitter)
एश गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और अपनी छाप छोड़ी है। भले ही गुजरात जायंट्स का प्रदर्शन पहले सीजन में इतना अच्छा ना रहा हो लेकिन एश गार्डनर ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और आठ मैच में 10 विकेट झटके।
एश गार्डनर का हालिया फॉर्म अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। यही नहीं एश गार्डनर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है और अपनी टीम के लिए रन बना सकती हैं।
गुजरात जायंट्स के तमाम फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि एश गार्डनर महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में अच्छी गेंदबाजी करें और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए।