Kiran Navgire (Image Credit- Twitter X)
यूपी वाॅरियर्स ने कल 28 फरवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए महिला प्रीमियर लीग के छठे मैच में 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल की है। बता दें कि बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों का टारगेट यूपी के सामने रखा।
इस टारगेट को यूपी ने किरण नवगिरे (31 गेंद, 57 रन) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर मात्र 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। तो वहीं मैच खत्म होने के बाद किरण की बल्लेबाजी को लेकर टीम की साथी खिलाड़ी ग्रेस हैरिस ने बड़ा बयान दिया है। हैरिस का कहना है कि उन्हें लगा कि किरण धोनी की तरह जश्न मनाएंगी।
ग्रेस हैरिस ने किरण नवगिरे को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि मुंबई इंडियंस और यूपी वाॅरियर्स के बीच मैच खत्म होने के बाद ग्रैस हैरिस ने स्पोर्ट्स 18 पर एक चर्चा के दौरान कहा- इस जीत का क्रेडिट हमारे कोचिंग स्टाफ और टीम के खिलाड़ियों को। हम अपनी योजना को मैदान पर अमल में लाने और जो कमजोरियां हैं उन्हें सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी टीम काफी यंग है, तो काफी लोग अपने स्किल को निखारने में लगे हुए हैं। यह उनके लिए सीखने का एक अच्छा समय है।
किरण को हिट करते देखना शानदार था। पिछले सीजन उसने एक अर्धशतक लगाया था तो उसने एमएस धोनी की तरह सेलेब्रेट किया था, तो जब उसने आज रात अर्धशतक लगाया तो मैं उससे उसी जश्न की उम्मीद कर रही थी। ईमानदारी से कहूं तो मैं आज निराश थी। मैं WPL के सभी मैच देख रही हूं तो मुझे पता है कि बाकी सब मैच के दौरान क्या कर रहे हैं।
साथ ही मैच में किरण की बल्लेबाजी के बारे में आपको जानकारी दें तो उन्होंने 31 गेंदों में 6 चौके और 4 छ्क्कों की मदद से कुल 57 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं उन्होंने मुंबई के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों में अपने अर्धशतक को पूरा किया, जो WPL में मुंबई के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक का एक रिकाॅर्ड है।