Mumbai Indians Jersey For WPL 2024 (Pic Source-Twitter)
महिला प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक बार फिर से दुनियाभर की महिला क्रिकेटर्स इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था। मुंबई इंडियंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने पहले संस्करण में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
अब दूसरे संस्करण में भी मुंबई इंडियंस जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेगी और लगातार दूसरी बार इस बेहतरीन टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी। इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने आगामी संस्करण के लिए अपनी नई जर्सी को लॉन्च किया है। यह जर्सी प्रसिद्ध डिजाइनर Monisha Jaising द्वारा डिजाइन की गई है। आगामी सीजन में भी मुंबई इंडियंस की जर्सी नीले रंग की होगी और उसमें गोल्डन रंग के स्ट्रैप बने हुए है।
मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक बयान में लिखा कि, ‘जर्सी का प्रिंट मोर की गर्दन और पंखों के नीले रंग से प्रेरित है जो एक विशिष्ट रंग और आकर ढाल दिखाते हैं। कोरल रंग पंख के मध्य भाग से प्रेरित होता है जिसे स्टेम कहा जाता है, जो कोरल ब्राउन पैलेट से संबंधित है।’
महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत 23 फरवरी से हो रही है
बता दें, महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण की शुरुआत 23 फरवरी से हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा। यह पूरा टूर्नामेंट दो वेन्यू में खेला जाएगा- पहले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और दूसरा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में।
महिला प्रीमियर लीग 2024 के पहले 11 मुकाबले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि दूसरा हाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में। फाइनल मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार भी सभी टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं और देखना यह होगा कि कौनसी टीम इस टूर्नामेंट को अपने नाम करती है?