Gujarat Giants vs Delhi Capitals Women (Image Credit- Twitter X)
जारी महिला प्रीमियर लीग (WPL) का 10वां मैच कल 3 मार्च, रविवार को गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच दोनों टीमों से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 रनों से मैच को अपने नाम किया।
तो वहीं इस मैच में महिला प्रीमियर लीग इतिहास का पहला कन्कशन सब्स्टीट्यूट भी देखने को मिला है। मैच में गुजरात की सयाली सतघरे (Sayali Satghare) कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं। मैच उन्होंने दयालन हेमलता (Dayalan Hemalatha) की जगह ली।
गौरतलब है कि मैच में दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 15वें ओवर के दौरान डीप मिड विकेट की ओर एक कैच लपकते हुए हेमलता चोटिल हो गई थी, गेंद उनके माथे पर जाकर लगी। गेंद का स्पर्श इतना गंभीर था कि उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। तो वहीं इसके बाद मैदान पर हेमलता की जगह सयाली सतघरे कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर आई।
गुजरात ने सयाली को खरीदा था बड़ी कीमत में
गौरतलब है कि जब पिछले साल महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन हुआ था, तो इस दौरान गुजरात ने सयाली सतघरे को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 2 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि चुकाई। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में वह 7 गेंदों में सिर्फ 7 रन ही बना पाई।
दूसरी ओर, आपको गुजरात और दिल्ली के बीच हुए इस मैच का हाल बताएं तो दिल्ली ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेग लैनिंग (55) की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए।
तो वहीं जब गुजरात दिल्ली से मिले 164 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह सिर्फ 138 रन ही बना पाई और मैच को 25 रनों से गंवा दिया। मैच में जेस जोनासेन (4/22) को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया।