Mumbai Indians Women Team (Photo Source: WPL Official Website)
महिला प्रीमियर लीग 2024 के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से हराया। मुंबई इंडियंस की ओर से इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बता दें, इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए। टीम की ओर से Nat Sciver-Brunt ने 31 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 45 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 रनों का योगदान दिया। अमेलिया केर ने 39 रन बनाए जबकि एस. संजना ने 22* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जवाब में यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन बनाए।
यूपी वॉरियर्स की ओर से दीप्ति शर्मा ने 53* रनों की बहुमूल्य पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में विफल रही। हालांकि इस मैच के दौरान तीन रिकॉर्ड टूटे।
1- महिला प्रीमियर लीग की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदबाजों का हुआ इस्तेमाल
Mumbai Indians Women Team (Photo Source: X/Twitter)
इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ आठ अलग-अलग गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। यह महिला प्रीमियर लीग की एक पारी में किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गया था।
महिला प्रीमियर लीग में पहले कई टीमों ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है लेकिन पहली बार इस टूर्नामेंट की एक पारी में किसी टीम ने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।
2- दूसरा सबसे अच्छा Economical स्पेल महिला प्रीमियर लीग में
Shabnim Ismail (Pic Source-Twitter)
शबनम इस्माइल ने अभी तक महिला प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। शबनम ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ भी जबरदस्त गेंदबाजी की थी और चार ओवर में छह रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था।
यूपी वॉरियर्स की कोई भी बल्लेबाज अनुभवी तेज गेंदबाज के खिलाफ टिक नहीं पाई थी। शबनम ने इस मैच में यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली का विकेट झटका।
3- महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में Sophie Ecclestone ने पहली बार किसी भी मैच में एक विकेट भी अपने नाम नहीं किया
Sophie Ecclestone (Photo Source: X/Twitter)
Sophie Ecclestone यूपी वॉरियर्स की सबसे महत्वपूर्ण स्पिनर्स में से एक है। उन्होंने अभी तक महिला प्रीमियर लीग में 15 मैच में 23 विकेट हासिल किए है।
हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्होंने काफी खराब गेंदबाजी की। महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि Sophie Ecclestone ने किसी मैच में एक विकेट भी अपने नाम ना किया हो। उन्होंने चार ओवर में कुल 30 रन दिए थे।