RCB Women Team & AB de Villers (Photo Source: X/Twitter)
Women’s Premier League 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आज 17 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के फाइनल में भिड़ेंगी, जिसके लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villers) ने एक खास मैसेज शेयर किया है।
महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में अब तक दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला खिताबी मुकाबला एक्शन से भरपूर होने की उम्मीद है। इस महामुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) मेंस टीम के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villers) ने स्मृति मंधाना और उनकी टीम को एक खास मैसेज दिया है।
RCB को खास शुभकामनाएं: AB de Villers
एबी डिविलियर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक वीडियो शेयर किया और कहा: “आज महिला प्रीमियर लीग का फाइनल है, और टूर्नामेंट की दो पावरहाउस टीमों, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक धमाकेदार मुकाबले के होने की पूरी उम्मीद है। वे आज एक्शन से भरपूर फाइनल में आमने-सामने होंगे और मैं इस एक्शन को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
पूर्व RCB दिग्गज ने आगे कहा, “WPL 2024 के फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों को बधाई। इन दोनों टीमों ने पूरी लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और वे फाइनल में जाने के योग्य थी। आरसीबी को खास शुभकामनाएं। आप ट्रॉफी जीते और पुरुष टीम को आईपीएल 2024 के लिए प्रेरित करें। आप सभी को फाइनल के लिए शुभकामनाएं। मैं हर गेंद पर नजर रखूंगा।”
Come on @RCBTweets! 🏆💪 #WPLFinal pic.twitter.com/yThRPpT8u9
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) March 17, 2024
WPL 2024 फाइनल से पहले RCB और DC के स्क्वॉड पर डालिए एक नजर:
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), टिटास साधु, मारिजैन कप्प, लौरा हैरिस, मिन्नू मणि , पूनम यादव, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, नादिन डी क्लार्क, इंद्राणी रॉय, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट। शुभा सतीश, एस मेघना, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स।