महिला प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट पांच टीमों के बीच में खेला जाएगा जिसका नाम है- यूपी वॉरियर्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स।
महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2023 में खेला गया था जिसको मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। अब आगामी सीजन के मुकाबले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु और नई दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
आगामी सीजन में सभी टीमें जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेंगी और इस शानदार ट्रॉफी को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। आज हम आपको बताते हैं कि अंक तालिका में लीग स्टेज के खत्म होने के बाद महिला प्रीमियर लीग 2024 की सभी टीमों की पोजीशन क्या होगी?
5- गुजरात जायंट्स
Gujarat Giants vs Royal Challengers Bangalore Women (Image Credit- Twitter)
गुजरात जायंट्स टीम की बात की जाए तो उनके पास अनुभवी खिलाड़ी भी हैं और युवा खिलाड़ी भी। टीम की कप्तानी का जिम्मा बेथ मूनी को दिया गया है। वो और Laura Wolvaardt आगामी सीजन में ओपनिंग करती हुई नजर आ सकती है जबकि टीम के पास ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी ऑलराउंडर एश गार्डनर भी है।
गुजरात फ्रेंचाइजी के पास युवा खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि टीम के साथ समस्या यह है कि उनके पास स्पिनर्स तो काफी अच्छे हैं लेकिन तेज गेंदबाजी लाइनअप इतना अच्छा नहीं है।
4- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
Royal Challengers Banglore (Pic Source-Twitter)
महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी लाइनअप काफी मजबूत नजर आ रही है। उनके पास स्मृति मंधाना, सोफ़ी डिवाइन और एलिसा पेरी है।
टीम ने अपनी गेंदबाजी लाइनअप में केट क्रॉस और Georgia Wareham को भी शामिल किया है। बेहतरीन तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर भी आगामी सीजन में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगी। बता दें, आरसीबी का पिछला सीजन इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन आगामी सीजन को टीम अपने नाम जरूर करना चाहेगी।
3- यूपी वॉरियर्स
UP Warriors (Pic Source-Twitter)
यूपी वॉरियर्स टीम की कप्तानी एलिसा हीली करेंगी। टीम के पास काफी अच्छे बल्लेबाज और ऑलराउंडर हैं। यही नहीं आगामी सीजन में इनफॉर्म बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू भी यूपी वॉरियर्स की ओर से ही खेलती हुई नजर आएंगी।
यूपी वॉरियर्स के पास दुनियाभर के काफी अच्छे स्पिनर्स भी हैं और तेज गेंदबाज भी। आगामी सीजन में किसी भी टीम के लिए उनको हराना इतना आसान नहीं होगा।
2- दिल्ली कैपिटल्स
Delhi Capitals (Photo Source: Getty Images)
महिला प्रीमियर लीग 2023 में Meg Lanning की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। Meg Lanning ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब उनका पूरा ध्यान महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन पर होगा।
युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स टीम को आक्रामक शुरुआत देते हुए देखा जा सकता है। टीम के पास एलिस कैप्सी, Annabel Sutherland और मारीजेन कप्प भी है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
1- मुंबई इंडियंस
Mumbai Indians (Photo Source: Getty Images)
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग की 2023 ट्रॉफी को अपने नाम किया था। अब आगामी सीजन में एक बार फिर से टीम अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार होगी। मुंबई इंडियंस के पास काफी अच्छे ऑलराउंडर हैं। हेली मैथ्यूज जिन्होंने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे और पर्पल कैप जीती थी वो आगामी सीजन में भी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगी।
हालांकि टीम के लिए अपने चार विदेशी खिलाड़ियों को चुनना बहुत ही मुश्किल होगा क्योंकि इस बार उन्होंने कई अच्छे खिलाड़ियों को महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया है। टीम के पास बेहतरीन युवा खिलाड़ी भी है जो आगामी सीजन में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।