BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WPL 2024: चोटिल होने की वजह से बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हुई हरलीन देओल

WPL 2024: चोटिल होने की वजह से बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हुई हरलीन देओल

WPL 2024: चोटिल होने की वजह से बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हुई हरलीन देओल

Harleen Deol (Photo Source: Twitter)

महिला प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक कई बेहतरीन मैच खेले जा चुके हैं। हालांकि अभी भी कुछ महत्वपूर्ण मुकाबले खेले जाने हैं। गुजरात जायंट्स को इस शानदार टूर्नामेंट के बीच में ही तगड़ा झटका लगा है। अनुभवी बल्लेबाज हरलीन देओल चोटिल होने की वजह से बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

हरलीन देओल को यूपी वारियर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। हरलीन देओल Sweeper Cover की ओर खड़ी थी जब फील्डिंग करते समय उन्हें यह चोट लगी। हरलीन देओल इसके तुरंत बाद मैदान छोड़कर बाहर चली गई और फिर से मैच में वापस नहीं आई।

महिला प्रीमियर लीग 2024 में हरलीन देओल का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था। गुजरात जायंट्स के पहले मैच में अनुभवी खिलाड़ी ने सिर्फ 8 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे मैच में उन्हें ओपनर के रूप में बल्लेबाजी दी गई थी जिसमें उन्होंने 22 रन बनाए थे। यूपी टीम के खिलाफ नंबर तीन पर उन्होंने 18 रन बनाए। भले ही इस सीजन में अनुभवी बल्लेबाज अपनी छाप ना छोड़ पाई हो लेकिन गुजरात जायंट्स को उनकी कमी जरूर खलेगी।

हरलीन देओल के रिप्लेसमेंट की घोषणा हुई

हरलीन देओल के रिप्लेसमेंट के रूप में गुजरात टीम में Bharati Fulmali को शामिल किया गया है। घरेलू क्रिकेट में भारती विदर्भ की ओर से खेलती है और उन्होंने भारतीय टीम की ओर से 2019 में दो टी20 मैच भी खेले हैं। महिला टी20 चैलेंज में भी भारती ट्रेलब्लेजर की ओर से भी भाग ले चुकी है।

गुजरात जायंट्स की बात की जाए तो टीम ने अभी तक इस सीजन में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 5 मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत दर्ज की है जबकि चार में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दो अंकों के साथ गुजरात टीम महिला प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। अगर टीम को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के एलिमिनेटर में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें यहां से सभी मैच में जीत दर्ज करनी होगी।

Exit mobile version