BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WPL 2024: गुजरात जायंट्स की RCB पर 19 रनों से जीत के बाद देखने को मिले ये 3 खास रिकाॅर्ड 

WPL 2024: गुजरात जायंट्स की RCB पर 19 रनों से जीत के बाद देखने को मिले ये 3 खास रिकाॅर्ड 

WPL 2024: गुजरात जायंट्स की RCB पर 19 रनों से जीत के बाद देखने को मिले ये 3 खास रिकाॅर्ड 

जारी महिला प्रीमियर लीग का 13वां मैच कल 6 मार्च को गुजरात जायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (GG vs RCB) के बीच देखने को मिला। बता दें कि इस मैच में लगातार चार हार झेल चुकी गुजरात ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को 19 रनों से हराकर, टूर्नामेंट में अपना जीत का खाता खोल लिया है।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने बेथ मूनी (85) और लाॅरा वाॅर्ल्डवाट (76) की शानदार पारियाों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। तो वहीं जब आरसीबी गुजरात से मिले 200 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह 180 रन ही बना पाई और मैच को 19 रनों से गंवा दिया। गुजरात की इस जीत के साथ ही मैच में 3 खास रिकाॅर्ड्स भी देखने को मिले। आइए इन 3 रिकाॅर्ड्स के बारे में जानते हैं-

3. WPL में गुजरात के लिए बेस्ट स्कोर बनाया बेथ मूनी ने

Beth Mooney(Image Credit- Twitter X)

बता दें कि इस मैच में खराब फाॅर्म से जूझ रही बेथ मूनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 51 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छ्क्का लगया। 85 रनों के साथ वह महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात जायंट्स के लिए सबसे बड़ा व्याक्तिगत स्कोर बनाने में कामयाब रही हैं।

इससे पहले गुजरात के लिए बेस्ट स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड लाॅरा वाॅर्ल्डवाट के पास था, जिन्होंने साल 2023 WPL में 68 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उन्होंने ने भी इस मैच में 76 रनों की पारी खेल, दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

2. WPL इतिहास में अर्धशतक लगाने वाली पहली बाएं हाथ की विदेशी खिलाड़ी बनी मूनी

Beth Mooney(Image Credit- Twitter X)

गुजरात और आरसीबी के बीच हुए मैच से पहले महिला प्रीमियर लीग में कुल 33 मैच खेले जा चुके थे। हालांकि, इन मैच में अभी तक किसी भी विदेशी बाएं हाथ की खिलाड़ी ने कोई भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेली थी।

लेकिन गुजरात की कप्तान और बाएं हाथ की शानदार बल्लेबाज बेथ मूनी ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 85 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ वह महिला प्रीमियर लीग में अर्धशतक लगाने वाली पहली बाएं हाथ की विदेशी खिलाड़ी बन गई हैं।

1. डेब्यू करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी शबनम मोहम्मद शकील

Shabnam Md Shakil (Image Credit- Twitter X)

आरसीबी के खिलाफ इस मैच में गुजरात जायंट्स के मैनेजमेंट ने तरुन्नुम पठान की जगह युवा शबनम मोहम्मद शकील को खेलने का मौका दिया है। तो वहीं अब शबनम महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

आंध्रा की शबनम ने ये कारनामा मात्र 16 साल और 8 महीने की उम्र में कर दिखाया है। तो वहीं इससे पहले यह रिकाॅर्ड यूपी वाॅरियर्स की प्रशवी चोपड़ा के नाम था, जिन्होंने साल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 साल और 10 महीने की उम्र में डेब्यू किया था।

Exit mobile version