Shefali Verma (Photo Source: X/Twitter)
महिला प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक कई शानदार मुकाबले खेले जा चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स टीम की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं और एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि दूसरे में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 26 फरवरी को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया।
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। शेफाली वर्मा की बात की जाए तो उन्होंने 43 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों की मदद से 64 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली। शेफाली वर्मा ने यूपी टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।
मैच खत्म होने के बाद शेफाली वर्मा ने कहा कि, ‘दिल्ली कैपिटल्स का Culture काफी अच्छा है। टीम के साथ रहना और Meg Lanning के साथ ओपनिंग करना मुझे काफी अच्छा लगता है। हर गेंद के बाद वो मेरे से बातचीत करती हैं। वो मुझे हर शॉट्स के बारे में बताती है और इससे मुझे काफी मदद भी मिलती है।
मारिजेन केप्प की बात की जाए तो उन्होंने इस विकेट पर काफी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने यूपी टीम के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से दबाव डाला और इसी वजह से हम मैच जीत पाए।’
यह जीत हमारी टीम के लिए काफी अच्छी थी: शेफाली वर्मा
शेफाली वर्मा ने आगे कहा कि, ‘यह जीत हमारी टीम के लिए काफी अच्छी थी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ हम मैच जीत सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अच्छा लग रहा है कि मैं अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा पाई हूं।’
महिला प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि उन्हें फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब इस सीजन की ट्रॉफी को टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी।