BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WPL 2024: एक नजर डालिए RCB-W बनाम GG-W मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

WPL 2024 एक नजर डालिए RCB-W बनाम GG-W मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

WPL 2024 एक नजर डालिए RCB-W बनाम GG-W मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

RCB-W vs GG-W (Photo Source: X/WPL)

WPL 2023 के 5वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB-W) ने गुजरात जायंट्स (GG-W) को 8 विकेट से हरा दिया है। गुजरात द्वारा मिले 108 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने 13वें ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना ने टीम के लिए सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली। इसके साथ टूर्नामेंट में आरसीबी की यह लगातार दूसरी जीत है और वह पॉइट्स टेबल में शीर्ष पर कायम है।

मंधाना की विस्फोटक बल्लेबाजी

108 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम धमाकेदार अंदाज में टारगेट तक पहुंची। उसने महज 12.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना की आक्रामक बल्लेबाजी के आगे गुजरात के गेंदबाज बेअसर नजर आए। आउट होने से पहले मंधाना ने 27 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए।

वहीं सोफी डिवाइन सिर्फ 6 रन ही बना सकी। हालांकि, इसके बाद आरसीबी का कोई और विकेट नहीं गिरा। एस मेघना और एलिस पेरी ने जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। मेघना 36 रन और एलिस पेरी 23 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

आरसीबी की शानदार गेंदबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रेणुका ठाकुर ने तीसरे ओवर में कप्तान बेथ मूनी को 8 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद रेणुका ने फीबी लिचफील्ड को अपना दूसरा शिकार बनाया। लिचफील्ड महज 5 रन ही बना सकी। वहीं सोफी मॉलिन्यू ने जोरदार स्पैल डालते हुए अपने 4 ओवर में 3 विकेट हासिल किए और सिर्फ 25 रन खर्च किए।

हेमलता ने बनाए उपयोगी 31 रन

गुजरात जायंट्स के लिए दयालन हेमलता सबसे अधिक स्कोर करने वाली रहीं। उन्होंने आखिरी के ओवरों में टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े। उन्होंने 25 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाए। वहीं हरलीन देओल ने 22 रनों की पारी खेली।

यहां देखें टॉप-10 मीम्स

Exit mobile version