Skip to main content

ताजा खबर

WPL 2024: इस तारीख को इस नए शहर में होगा दूसरे सीजन का ऑक्शन, सभी जानकारी लीजिए यहां

Mumbai Indians WPL (Image Source: BCCI)

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के 2024 सीज़न के लिए बहुप्रतीक्षित खिलाड़ी की नीलामी 9 दिसंबर को मुंबई में होने वाली है। इस रोमांचक आयोजन में, पांच टीमों को पिछले सीजन की तुलना में 1.5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त पर्स मिलेगा। यह वित्तीय प्रोत्साहन पिछली नीलामी से शेष राशि और खिलाड़ियों की रिलीज से प्राप्त धनराशि के अतिरिक्त है।

दिन भर चलने वाली नीलामी के दौरान नौ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित कुल 30 स्लॉट पर बोली लगाई जाएगी। बता दें कि महिला प्रीमियर लीग में कुल 5 टीमें खेलती हैं, जिनमें मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स शामिल हैं, इन 5 टीमों में 30 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली है, जिनमें 9 विदेशियों के हैं. इससे पहले पिछले सीजन के 60 खिलाड़ियों को टीमों ने रिटेन किया है, जिनमें 21 विदेशी शामिल हैं। वहीं 29 खिलाड़ियों को 5 टीमों से रिलीज किया गया था।

WPL के पहले सीजन को फैंस ने काफी प्यार दिया, जिसमें पाकिस्तान को छोड़कर विभिन्न देशों के टॉप प्लेयर्स ने अपना जलवा दिखाया। टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले गए थे और इसका आयोजन मुंबई के तीन मैदानों में किया गया था। हालांकि अभी तक, बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को दूसरे संस्करण की तारीखों और प्रारूप के बारे में नहीं बताया है।

पिछले साल हुआ था WPL के पहले सीजन का ऑक्शन

पिछले साल हुए ऑक्शन के दौरान, सात खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रुपये की बड़ी बोली हासिल की, जिनमें से तीन स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना, एशले गार्डनर और नैट सीवर-ब्रंट को 3 करोड़ रुपये से अधिक मिले। उद्घाटन डब्ल्यूपीएल सत्र में, टीमों के पास अपना स्क्वॉड बनाने के लिए 12 करोड़ रुपये (लगभग यूएस $ 1.44 मिलियन) का बजट था, और उल्लेखनीय रूप से, पांच फ्रेंचाइजी में से दो ने इस पर्याप्त राशि का पूरी तरह से उपयोग किया।

आपको बता दें कि, गुजरात जायंट्स, जो पिछले सीजन में टूर्नामेंट के पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचले पायदान पर रही थी, उसने अपनी लगभग आधी टीम को ही रिलीज कर दिया है। 3 विदेशी खिलाड़ियों को मिलाकर उसके कुल 10 स्लॉट खाली हैं। वहीं उसके पर्स में 5.95 करोड़ रुपये बचे हैं, जो कि सबसे ज्यादा हैं। यूपी वॉरियर्स की पर्स में 4 करोड़ रुपये हैं, और इन्हें 5 खिलाड़ियों की स्लॉट फुल करनी है, जिनमें 1 विदेशी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 3 विदेशी मिलाकर 7 खिलाड़ियों की जगह भरनी है और इसके पास 3.35 करोड़ रुपये बचे हैं।

यह भी पढ़ें: आयरलैंड क्रिकेट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

আরো ताजा खबर

Yashasvi Jaiswal: 15वें टेस्ट में ही जायसवाल ने की हेड कोच गंभीर की बराबरी, लिस्ट में सहवाग टॉप पर

Yashasvi Jaiswal Record (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच...

Brett Lee से मिलकर बच्चे की तरह खुश हुए Jasprit Bumrah, कॉपी करने लगे उनका ही एक्शन

Jasprit Bumrah And Brett Lee (Image Credit- Instagram)Jasprit Bumrah और Yashasvi Jaiswal ने पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का दमदार कमबैक करवाया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी...

इधर 22 गज पर शतक पूरा हुआ, उधर Yashasvi Jaiswal ने दर्शकों की तरफ किए कुछ इशारे

Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Instagram)Yashasvi Jaiswal के आगे ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाज पूरी तरह फेल हो गए हैं, जहां पर्थ में इस युवा बल्लेबाज का पराक्रम देखने को मिला।वहीं शानदार...

Yashasvi Jaiswal के फैन हुए पुजारा, बता डाला युवा बल्लेबाज को दूसरा सहवाग

(Image Credit- Instagram)BGT के पहले ही मैच में Yashasvi Jaiswal ने खुद को साबित करते हुए शतक ठोक दिया है, जिसके बाद क्रिकेट जगत में उनका नाम तेजी से Trend...