Smriti Mandhana (Photo Source: Getty Images)
महिला प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक कई बेहतरीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। 29 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग में एक और अच्छा मुकाबला खेला गया था जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 25 रनों से हराया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 43 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए।
स्मृति मंधाना ने दिल्ली कैपिटल्स की किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। हालांकि स्मृति मंधाना आरसीबी को जीत दिलाने में नाकाम रही। स्मृति मंधाना की इस पारी की RCB की ही सलामी बल्लेबाज सोफ़ी डिवाइन ने जमकर प्रशंसा की है। सूफी डिवाइन ने कहा कि स्मृति मंधाना ने इस साल जिस तरीके की बल्लेबाजी की है उसको देखकर वो भी काफी खुश है।
मैच खत्म होने के बाद सोफ़ी डिवाइन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘मैं स्मृति के लिए बहुत ही सम्मानित महसूस करती हूं। मुझे लगता है कि पिछला सीजन उनके लिए काफी मुश्किल था। हालांकि जिस तरीके की बल्लेबाजी उन्होंने इस सीजन में की है वो कमाल की रही है।
जिस तरीके से उन्होंने कप्तानी भी की है उससे भी मैं बहुत प्रभावित हुई हूं। मेरे लिए इस मैच में हर तरफ शॉट्स खेलना बहुत ही मुश्किल था लेकिन उन्होंने मैदान के चारों तरफ लंबे-लंबे छक्के लगाए। टी20 क्रिकेट का यही मतलब होता है कि साझेदारी में खिलाड़ियों को अलग-अलग भूमिका लेनी होती है। इस मैच में मेरी यही भूमिका थी कि मैं उनको स्ट्राइक दूं और उन्हें बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए देखूं।’
हम लोग मुंबई के खिलाफ अच्छी वापसी करेंगे: सोफ़ी डिवाइन
सोफ़ी डिवाइन की बात की जाए तो उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। अनुभवी ऑलराउंडर ने पहले इस मैच में 23 रन देकर दो विकेट झटके और फिर 23 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली।
अनुभवी खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘हमें अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है और हम इस मैच में अच्छी वापसी करना चाहेंगे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलेंगे।’ आरसीबी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना अगला मुकाबला 2 मार्च को खेलना है।