BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WPL की वजह से मुझे कई अनुभवी खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिला: श्रेयंका पाटिल

WPL की वजह से मुझे कई अनुभवी खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिला श्रेयंका पाटिल

#image_title

Shreyanka Patil (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम की युवा स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने हाल ही में महिला प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण को लेकर अपना पक्ष रखा है। बता दें, महिला प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण में श्रेयंका पाटिल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलती हुई नजर आई थी। जिओसिनेमा के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कई शानदार सवालों के जवाब दिए। श्रेयंका पाटिल ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में किया था।

इंग्लैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज को लेकर श्रेयंका पाटिल ने क्या कहा?

दरअसल मेरे पास कॉल नहीं आई थी। मुझे कॉल करके कनिका आहूजा ने बधाई दी। मैंने उनसे पूछा कि वो क्यों मुझे बधाई दे रहे हैं। उसके बाद मैंने अपना व्हाट्सएप्प खोला और देखा कि मुझे भारतीय टीम के ऑनलाइन ग्रुप में शामिल किया गया है। इसके बाद मुझे पता चला कि यह सच है और मैं भारतीय टीम की ओर से खेलने जा रही हूं। मैं भारतीय A टीम की ओर से पहले भी खेल चुकी हूं और मेरा अगला लक्ष्य टीम इंडिया से खेलने का था।

वानखेड़े स्टेडियम में डेब्यू कर के कैसा लगा?

मुझे लगा कि मेरा डेब्यू बैंगलोर में होगा लेकिन यह मुंबई में हुआ जहां कई लोगों के सपने सच होते हैं। मेरा भी सपना मुंबई में सच हुआ। मुझे बहुत ही सम्मानित महसूस हुआ जब तमाम फैंस राष्ट्रीय टीम के लिए चीयर कर रहे थे। मैं गेंदबाजी कर रही थी और एकदम से मेरे अंदर काफी जोश आ गया। यह देखकर मुझे अच्छा लगा कि मेरे परिवार वाले भी यहां मैच देखने आए हुए थे।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलकर कैसा लगा?

पहली बार था जब मैं हरमन दीदी के अंडर खेल रही थी और उन्होंने मुझे गेंदबाजी करने की खुली छूट दी हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि आपके जैसे गेंदबाजी करना है वैसे करें। उन्होंने मुझे महिला प्रीमियर लीग में देखा है और मुझे काफी अच्छा लगा की सपोर्ट स्टाफ और अमोल सर ने भी मुझे काफी सपोर्ट किया।

महिला प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण में खेलने का अनुभव

महिला प्रीमियर लीग में खेलकर मुझे काफी अच्छा लगा। सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि मैंने अपने टीम की साथियों के साथ भी काफी मजे किए और कई दोस्त बनाए। इस टूर्नामेंट की वजह से मुझे स्मृति मंधाना, सोफ़ी डिवाइन और एलिसा पेरी से काफी कुछ सीखने को मिला। आगामी संस्करण का भी मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

विराट कोहली से मिलने का अनुभव

यह पल मेरे लिए सबसे अच्छा था। हम सब बैठे हुए थे और यही सोच रहे थे कि यह एक और टीम मीटिंग है। इसके बाद मैंने देखा कि कोई ब्लैक शर्ट पहनकर आ रहा है। जब वो सामने आए तब मैंने कहा अरे यह तो विराट कोहली है। हम लोगों ने उसे समय तक पांच मैच खेले थे और सभी में हार का सामना किया था। तमाम लोग मुझसे कह रहे थे कि आप भी सवाल पूछे लेकिन मेरे मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा था। उन्होंने काफी अच्छी तरह से हमें प्रोत्साहित किया।

WPL के दूसरे संस्करण के लिए कितना तैयार है श्रेयंका पाटिल?

महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में स्वाद आ गया है और अब मुझे लगता है कि अपनी कला को मुझे और बेहतर करने की जरूरत है। मानसिक रूप से भी अब हमें और काम करना होगा।

WCPL में खेलने का अनुभव

WCPL में जाने से पहले मैंने बेंगलुरु के हमारे कोच अर्जुन सर से बात की थी और उन्होंने मुझसे कहा था कि आप वहां युवा खिलाड़ी के रूप में टीम की ओर से खेलने नहीं जा रही है बल्कि विदेशी खिलाड़ी के रूप से जा रही है। जो भी अनुभव आपको महिला प्रीमियर लीग में खेलने से मिला है उसी को आपको वहां भी साझा करना है। मुझे वहां गेंदबाजी करके काफी मजा आया और हेली मैथ्यूज का विकेट मेरे लिए टूर्नामेंट का सबसे बड़ा गिफ्ट था।

Exit mobile version