Devon Conway (Pic Source-Twitter)
World Cup Warm-Up 2023 – इस समय न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का वार्म अप मैच त्रिवेंद्रमपुरम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 321 रन बनाए। टीम की ओर से शानदार सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे ने 73 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। यही नहीं पहला विकेट जल्द गिरने के बाद डेवॉन कॉनवे ने पहले केन विलियमसन और उसके बाद टॉम लाथम के साथ बहुमूल्य साझेदारी भी की।
न्यूजीलैंड के तमाम फैंस इस बात से काफी खुश है कि डेवॉन कॉनवे इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी उनका यह फॉर्म रहना बेहद जरूरी है।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में बनाए 321 रन
डेवॉन कॉनवे के अलावा कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में 51 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 37 रनों की बेहतरीन पारी खेली। केन विलियमसन इस मैच में 37 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने इस मैच में 56 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रनों की जबरदस्त पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने 43 रनों का योगदान दिया जबकि डेरिल मिचेल ने 25 रनों की पारी खेली।
मार्क चापमान ने 20 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी और मार्को जानसेन ने 3-3 विकेट झटके। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड टीम इस टूर्नामेंट की अपनी शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से करना चाहेगी। अब देखना यह है कि न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में कैसा रहता है?