BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

World Cup Recap: वर्ल्ड कप 2011 के वो पल जिन्हें शायद ही क्रिकेट फैंस भूले

World Cup Recap: वर्ल्ड कप 2011 के वो पल जिन्हें शायद ही क्रिकेट फैंस भूले

#image_title

2011 World Cup (Image Credit- Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 10वां सीजन यानि कि वर्ल्ड कप 2011 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला गया था। करीब 15 साल बाद भारतीय उपमहाद्वीप में लौटे टूर्नामेंट में फैंस को 49 रोमांचक मैच देखने को मिले थे।

बता दें कि पाकिस्तान के पास भी इस क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी के अधिकार थे, लेकिन साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर लाहौर में हुए आतंकी हमले के बाद ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद हुआ है कि 14 मैच जोकि पाकिस्तान में होने थे, जिसमें एक सेमीफाइनल मुकाबला भी शामिल था, उसमें से 8 मुकाबले भारत को, 4 मुकाबले श्रीलंका और 2 मुकाबले की मेजबानी बांग्लादेश को दी गई।

खैर, ये तो रही टूर्नामेंट की बात। लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान कुछ ऐसे भी पल और घटनाएं क्रिकेट फैंस को देखने को मिली थी, जिसे आज तक क्रिकेट फैंस भूल नहीं पाए हैं। तो आइए इन शानदार पलों के बारे में जानते हैं-

1. Virender Sehwag द्वारा टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरूआत

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टूर्नामेंट की शानदार शुरूआत की थी। बता दें सहवाग ने पहले ही मैच की पहली गेंद पर बांग्लादेश गेंदबाज सैफुल इस्लाम को चौका जड़ा था। साथ ही सहवाग ने इस मैच में 140 गेंदों में 175 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारत ने वर्ल्ड कप 2011 के पहले मैच में बांग्लादेश को 87 रनों से  हराया था।

साथ ही ग्रुप स्टेज के 10वें मैच के दौरान पाकिस्तान ने श्रीलंका पर अपना अजेय रिकॉर्ड जारी रखा और विश्व कप में लगातार सातवीं बार उन्हें 11 रन से हराया। साथ ही बता दें कि अगले मैच में सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच 11 के दौरान शतक लगाया और वह टूर्नामेंट के इतिहास में पांच शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए और एक नया रिकाॅर्ड बनाया।

2. Kemar Roach और Lasith Malinga की हैट्रिक

साथ ही बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी सुर्खियां बटोरी थी। वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाज केमार रोच ने 13वें मैच के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट इतिहास की 6वीं हैट्रिक ली। दूसरी ओर, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने केन्या के खिलाफ कोलंबों में हुए 14वें मैच में हैट्रिक ली थी, और वह ऐसा करने वाले वर्ल्ड कप में कुल सातवें गेंदबाज बन गए।

3. Yuvraj Singh का आयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन

गौरतलब है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया था, और उनके शानदार खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया था।

दूसरी ओर, इस वर्ल्ड कप के दौरान युवराज ने आयरलैंड के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया कि उनका नाम रिकॅर्ड बुक में दर्ज हो गया। बता दें कि युवराज ने आयरलैंड के खिलाफ एक ग्रुप मैच में 5 विकेट लिए और अर्धशतक भी लगाया।

इसके साथ ही वह ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा किया हो। साथ ही इस प्रदर्शन के लिए युवराज को टूर्नामेंट का चौथा प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया।

4. The Kevin O’ Brien Show

बता दें कि वर्ल्ड कप 2011 में आयरिश बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन शो देखने को मिला था। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में केविन की इस पारी ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। साथ ही वह वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे। केविन ने इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 50 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी।

साथ ही दूसरा बड़ा झटका टीम इंडिया के लिए था। भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप में 12 मार्च को हुए मैच में पहली हार का मुंह देखना पड़ा, जब साउथ अफ्रीका ने भारत को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया था।

बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से राॅबिन पीटरनसन ने पारी के आखिरी ओवर में अशीष नेहरा के खिलाफ 13 बनाए थे, जिसकी बदौलत प्रोटीज टीम को यह जीत नसीब हुई थी।

5. क्वार्टरफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दिया झटका

न्यूजीलैंड ने तीसरे क्वार्टरफाइनल गेम में दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इसके बाद विश्व कप नॉकआउट में दक्षिण अफ्रीका का लचर प्रदर्शन जारी रहा। तो वहीं चौथे क्वार्टर फाइनल में, श्रीलंका ने दस ओवर शेष रहते हुए बिना किसी नुकसान के 230 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की।

तो वहीं इसके बाद कुमार संगाकारा की अगुवाई वाली लंकाई टीम ने न्यूजीलैंड को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर, मुंबई के वानखेड़े में होने वाले फाइनल मैच का टिकट कटाया। दूसरी ओर, भारत का सामना दूसरे सेमीफाइनल में चिरप्रतिद्वदीं पाकिस्तान से होने वाला था।

6. भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 से जीत

बता दें कि 30 मार्च को हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराकर, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ना हारने का दबदबा जारी रखा, और कुल तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई।

भले ही इस दूसरे सेमीफाइनल मैच को भारतीय टीम ने जीत लिया हो, लेकिन अंपायर Ian Gould द्वारा भारतीय पारी के 11वें ओवर के दौरान मोहम्मद हफीज की गेंद पर सचिन तेंदुलकर को पगबाधा आउट देना, एक विवाद भरा निर्णय रहा था। हालांकि, जब रिप्ले देखा गया तो उसमें पाया गया कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही है, तो वहीं इस देखकर फैंस काफी चौंक गए थे।

7. ‘Dhoni finishes it off in style’

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 अप्रैल को खेला गया। मैच में श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और महेला जयवर्धने के शतक (109* रन, 88 गेंद) की बदौलत श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 275 रनों का टारगेट रखा। साथ ही जयवर्धने वर्ल्ड कप के फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

दूसरी ओर, जब भारत इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 114 रनों पर 3 विकेट गिर गए थे, और सचिन तेंदुलकर (18), वीरेंद्र सहवाग (0) और विराट कोहली (35) पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए धोनी ने गंभीर के साथ चौथे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी कर भारतीय पारी संभाला।

तो वहीं गंभीर के 97 और धोनी के 91* रनों ने इस बात पर मुहर लगा दी थी कि भारत करीब 28 साल अपनी सरजमीं पर वर्ल्ड कप जीतने वाला था। साथ ही बता दें कि वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत को महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगाकर जिताया था, जिसकी यादें आज भी क्रिकेट फैंस के दिलों में समाई है।

Exit mobile version