BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

World Cup Qualifier 2023: ICC के आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए वानिंदु हसरंगा को लगी जमकर फटकार

#image_title

Wanindu Hasaranga (Image Source: Twitter)

बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में 30 जून को नीदरलैंड के खिलाफ ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच के दौरान ICC आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा को फटकार लगाई गई है।

हसरंगा को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरणों या कपड़ों, मैदान उपकरण या फिक्स्चर और फिटिंग के दुरुपयोग से संबंधित है।

इसके अलावा हसरंगा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है जो 24 महीने की अवधि में उनका दूसरा अपराध है जिससे उनके डिमेरिट अंक दो हो गए हैं। यह सब तब हुआ जब श्रीलंकाई खिलाड़ी आउट होकर वापस पवेलियन जा रहे थे। जैसे ही वो बाउंड्री रोप के पास पहुंचे उन्होंने गुस्से से Boundary Skirting को अपने बल्ले से मारा।

हसरंगा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रैफरियों के एमिरेट्स ICC अंतरराष्ट्रीय पैनल के शैद वादवला द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। बता दें, ऑन फील्ड अंपायर मार्टिन सैगर्स और ग्रेग ब्रेथवेट, तीसरे अंपायर जयरामन मदनगोपाल और चौथे अंपायर आसिफ याकूब ने यह आरोप लगाया।

श्रीलंका टीम ने अभी तक किया है कमाल का प्रदर्शन

बता दें, श्रीलंका ने अभी तक ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले लीग स्टेज मुकाबलों में उन्होंने अपने सभी चार मुकाबलों में जीत दर्ज की थी और सुपर 6 में अपनी जगह बनाई थी। सुपर 6 में भी अभी तक उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। वो इस समय पहले स्थान पर हैं और उन्हें अब अपना अगला मैच आज यानी 2 जुलाई को जिंबाब्वे के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमें इसको जीतने की पूरी कोशिश करेगी।

Exit mobile version