BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

World Cup Qualifier 2023: आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद खुशी से पागल हुए स्कॉटलैंड के खिलाड़ी, जबरदस्त तरीके से मनाया जश्न

#image_title

Scotland Cricket Team (Pic Source-Twitter)

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के अपने पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड ने आयरलैंड को 1 विकेट से मात दी। यह मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था। स्कॉटलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रनों की जरूरत थी और उनके दो विकेट शेष है। टीम की ओर से माइकल लीस्क ने 61 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 91 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली।

बता दें, एक समय स्कॉटलैंड ने अपने 8 विकेट 234 रन पर ही गंवा दिए थे। उनको यह मैच जीतने के लिए 287 रनों की जरूरत थी। माइकल लीस्क के अलावा मार्क वाट ने 43 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 45 रनों की शानदार पारी खेली जबकि क्रिस्टोफर मैकब्राइड ने 60 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली। स्कॉटलैंड को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी और लीस्क ने इस गेंद पर चौका जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई।

हालांकि मुकाबला जीतने के बाद स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के चेहरे पर उत्साह देखने लायक था। सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में इस जीत का जश्न मना रहे थे। टीम के सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से गले मिल रहे थे और एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है।

यह रही वीडियो:

मुकाबले की बात की जाए तो आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 286 रन बनाए थे। टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी लेकिन कर्टिस कैम्फर के शतक की बदौलत टीम ने स्कॉटलैंड के सामने काफी बड़ा स्कोर खड़ा किया।

आयरलैंड के एक समय 70 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे और उसके बाद कर्टिस कैम्फर ने 108 गेंदों में नौ चौके और 4 छक्कों की मदद से 120 रनों की शानदार पारी खेली। जॉर्ज डॉकरेल ने उनका काफी अच्छा साथ दिया और 93 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाए। स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन ने 7 ओवर में 34 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए।

स्कॉटलैंड को अपना अगला मुकाबला 23 जून को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलना है। टीम उस मैच को भी अपने नाम जरूर करना चाहेगी।

 

Exit mobile version