(Image Credit- Twitter X)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच आज 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, तो वहीं रोहित की विराट सेना पहले बल्लेबाजी कर रही है।
हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले गूगल के एआई बार्ड ने (BARD) जारी वर्ल्ड कप 2023 के विजेता की घोषणा कर सबको चौंका दिया है। बता दें कि गूगल के एआई बार्ड ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप का विजेता बताया है। साथ ही बता दें कि गूगल के एआई ने एक यूजर द्वारा पूछे गए सवाल के जबाव में ये उत्तर दिया है।
बता दें कि बार्ड ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया भारत से मिले 328 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर, एक आसान जीत मैन इन ब्लू पर जीत दर्ज करेगी। खैर, अब गूगल के इस एआई ये कितनी सार्थक गणना है, ये तो वक्त ही बताएगा। खैर, आपकी इस मसले पर क्या राय है आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं।
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
दूसरी ओर, अहमदाबाद में जारी इस मैच का हाल बताएं तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए व खबर लिखे जाने तक पहले 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय विराट कोहली 23* और श्रेयस अय्यर 4* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा 31 और शुभमन गिल 4* रन बनाकर आउट हो चुके हैं। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक मिचेल स्टार्क व ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला है।
ये भी पढ़ें- आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल: एयरफोर्स के ‘सूर्यकिरण’ शो ने जीता तमाम भारतीय फैंस का दिल, आप भी देखें वीडियो