Rohit Sharma Rahul Dravid (Photo Source: X/Twitter)
World Cup 2023: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अपना शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। टीम ने 9 मैच में 9 जीत और 18 अंकों के साथ गुप स्टेज को पहले पायदान पर खत्म किया। टूर्नामेंट अब अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। बस तीन मुकाबलों के बाद वर्ल्ड चैंपियन टीम सबके सामने होगी। World Cup 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में होगा।
2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कीवी टीम ने भारत को 18 रनों से हराया था। टीम इंडिया चार साल बाद उस हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी। मैच से पहले टीम इंडिया के कोचिंग स्टॉफ और रोहित शर्मा पिच की जांच करते हुए नजर आए।
World Cup 2023: भारतीय कोचिंग स्टॉफ लग गए हैं काम पर
World Cup 2023, भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच पारस म्हाब्रे और फील्डिंग कोच टी. दिलीप सोमवार (13 नवंबर) को वाानखेड़े की पिच को करीब से देखते हुए नजर आए। ठीक यही पिच भारत-न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच के लिए उपयोग की जाएगी। PTI की खबर के अनुसार भारतीय खिलाड़ी अभ्यास सेशन के लिए नहीं आए थे।
नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के बाद टीम को एक दिन का आराम दिया गया। लेकिन कोचिंग स्टॉफ अभी से अपने काम में लग गए हैं। मैच से पहले आज राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा पिच को करीब से देखते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma and Rahul Dravid carefully examine the Wankhede pitch before #IndvsNZ.pic.twitter.com/fQ4xQcJ8nD
— MI Fans Army™ (@MIFansArmy) November 14, 2023
यह भी पढ़े- CWC 2023: सेमीफाइनल से पहले खौफ में हैं कीवी टीम….! शमी, बुमराह और सिराज के अब तक के प्रदर्शन पर डालें एक नजर
सेमीफाइनल से पहले खूब पसीना बहा रही है कीवी टीम
टीम इंडिया ने एक दिन का रेस्ट लिया था, वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम अभ्यास सेशन में समय बिता रही है। न्यूजीलैंड ने 9 मैच में 5 जीत और 10 अंकों के साथ ग्रुप स्टेज को चौथे स्थान पर खत्म किया। मैट हेनरी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
काइल जैमिसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और लॉकी फर्गुय्सन जैसे खिलाड़ी नेट्स में जमकर गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर के लिए भारतीय तेज गेंदबाजी का सामना करना एक चुनौती रहने वाली है। क्योंकि मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तीनों ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।