IND vs SL (Photo Source: X/Twitter)
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। अगर भारत इस मुकाबले को अपने नाम करता है तो वे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएंगे। वहीं अगर श्रीलंका इस मुकाबले को जीतती है तो उनकी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिन्दा रहेगी।
टीम इंडिया की बात करें तो वो इस वक्त टॉप पोजीशन पर हैं, उन्होंने दस टीमों की प्रतियोगिता में अब तक खेले गए सभी छह मैच जीते हैं। दिलचस्प बात यह है कि दो बार की चैंपियन टूर्नामेंट में एकमात्र अजेय टीम है। मेन इन ब्लू की आखिरी जीत लखनऊ के एकाना स्टेडियम में गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ आई थी।
दूसरी ओर, श्रीलंका पुणे में हशमतुल्ला शाहिदी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान से सात विकेट से हार के बाद इस मैच में खेलने उतरेगा। 1996 वर्ल्ड कप चैंपियन वर्तमान में छह मैचों में दो जीत के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं। इस टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद टॉप चार में जगह बनाने के लिए उन्हें बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे।
IND v SL: भारत श्रीलंका मैच के दौरान कैसा रहेगा मुंबई का मौसम?
वहीं भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच के दौरान मुंबई की मौसम की बात करें तो AccuWeather के अनुसार मुंबई में दिन के समय का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस होगा और रात में 18 डिग्री सेल्सियस (कम) तक कम होने का अनुमान है। गौरतलब है कि मुंबई में दिन और रात में आसमान में बादल छाए रहेंगे। आपको बता दें कि ये मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
दिन और रात के दौरान वर्षा की 0% संभावना है और ये ब्लॉकबस्टर मुकाबला बारिश से प्रभावित नहीं होगा। इस बीच, दिन के समय ह्यूमिडिटी 47% और रात में बढ़कर 60% होने का अनुमान है।