Matthew Mott. (Photo Source: Twitter)
इंग्लैंड के हेड कोच मैथ्यू मॉट ने चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के क्वालिफिकेशन सिनेरियो को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन को लखनऊ में भारत के खिलाफ मैच के दूसरी पारी के दौरान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफिकेशन परिदृश्य के बारे में पता चला। यह रहस्योद्घाटन आईसीसी द्वारा उसी रविवार को क्वालिफिकेशन प्रोसेस की पुष्टि करने के बाद हुआ। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है।
नवंबर 2021 की बोर्ड बैठक में, ICC ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफिकेशन प्रोसेस का समर्थन किया। अब सवाल है कि क्या इंग्लैंड के कोच और कप्तान के बीच बात नहीं होती। ऐसा इसलिए क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई करने का जो गणित कोच मैथ्यू मॉट को 90 मिनट पहले पता लगा, वो इंग्लैंड के कप्तान कप्तान जॉस बटलर को पहले से ही पता था।
मैथ्यू मॉट का हैरान करने वाला खुलासा
भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन में जॉस बटलर बड़े साफ शब्दों में ये कहते दिखाई दिए कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के क्वालिफिकेशन प्रोसेस के बारे में पहले से पता था। लेकिन इंग्लैंड की हार के तुरंत बाद, मॉट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुष्टि की कि उन्हें केवल “लगभग डेढ़ घंटे पहले” टॉप 8 क्वालिफिकेशन स्टैंडर्ड के बारे में पता चला था।
मैथ्यू मॉट ने कहा कि, “आईसीसी क्वालीफिकेशन के साथ नियमों में काफी बदलाव करती है और ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि इससे किसी भी तरह से हमारे इस टूर्नामेंट में खेलने के तरीके पर असर पड़ेगा, इसलिए यह कोई बड़ी बात नहीं है।”
ता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में अब तक खेले 6 मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 1 ही मैच जीत सकी है. मतलब 5 मुकाबले उसने गंवा दिए। टूर्नामेंट के डिफेंडिंग चैंपियन की हालत इस वर्ल्ड कप में नेदरलैंड्स जैसी कमजोर टीम से भी ज्यादा बुरी है।
भारत से मिली 100 रन की हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई करने की इंग्लैंड की राह मुश्किल जरूर हुई है। लेकिन, वो अभी भी क्वालीफाई कर सकते हैं। वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड को अभी 3 मुकाबले और खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया,नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मैच में इंग्लैंड अगर 2 जीतता है तो उसकी उम्मीद बनी रहेगी।