IND vs PAK (Photo Source: X/Twitter)
वर्ल्ड कप 2023 में कल (9 नवंबर) श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि, न्यूजीलैंड की जीत के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार (11 नवंबर) को होने वाले मुकाबले में चमत्कार करना होगा।
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा?
पाकिस्तान की टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे मैच को 287 रन के अंतर से जीतना होगा। वहीं, अगर दूसरी पारी में पाकिस्तान को बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो उसे इंग्लैंड द्वारा मिले किसी भी लक्ष्य को 16 गेंदों में हासिल करना होगा। शायद यही वजह है कि श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत के बाद सोशल मीडिया पर England by 287 runs ट्रेंड करने लगा था।
पाकिस्तान अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाता है तो उसे इंग्लैंड को 13 रन पर ऑलआउट करना होगा। ऐसे में वह 287 रन से जीतेगा।
पाकिस्तान अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 रन बनाना है तो उसे इंग्लैंड की टीम को 63 रन पर समेटना होगा। वह 287 रन से जीत जाएगा।
पाकिस्तान अगर 400 रन बनाता है तो उसे इंग्लैंड को 112 रन पर ऑलआउट करना होगा। वह 288 रन से जीत जाएगा।
पाकिस्तान की टीम बाद में बल्लेबाजी करती है तो 2.4 ओवर में उसे लक्ष्य हासिल करना होगा।
आपको बता दें कि, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम अगर वर्ल्ड कप से बाहर होती है तो पहले स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। यह मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
श्रीलंका पर जीत के बाद न्यूजीलैंड के नौ मैचों में 10 अंक हो गए हैं। उसका नेट रनरेट +0.743 हो गया है। वहीं, आठ मैचों में चार जीत के साथ पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है। उसके आठ अंक हैं। पाकिस्तान का नेट रनरेट +0.036 है।