Skip to main content

ताजा खबर

World Cup 2023: 2019 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम से 7 बड़े बदलाव

World Cup 2023: 2019 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम से 7 बड़े बदलाव

Shradul Thakur and Vijay Shankar (Pic Source-Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की भी घोषणा हो गई है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप गई है जबकि उपकप्तान हार्दिक पांड्या को नियुक्त किया गया है।

भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। इसके बाद उन्हें 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है। 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो पहली बार वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे।

भारतीय टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो 2019 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं और इस सीजन में भी खेल रहे हैं। आज हम आपको बताते हैं वर्ल्ड कप 2019 की भारतीय टीम और 2023 वर्ल्ड कप की टीम में 7 बड़े बदलाव के बारे में।

1- शार्दुल ठाकुर ने विजय शंकर की जगह ली

2019 वनडे वर्ल्ड कप में जब विजय शंकर को भारतीय टीम में शामिल किया गया था तब तमाम लोग भारतीय टीम के चयनकर्ताओं से काफी निराश थे। ऐसा इसलिए क्योंकि उस समय अंबाती रायडू काफी अच्छे फॉर्म में थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया और विजय शंकर को टीम में शामिल किया।

विजय शंकर ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 सीजन में तीन मुकाबले में 58 रन बनाए और दो विकेट झटके। हालांकि अभ्यास सत्र के दौरान विजय शंकर चोटिल हो गए और उन्हें बीच टूर्नामेंट से ही बाहर करना पड़ा। 2023 वनडे वर्ल्ड कप की बात की जाए तो भारतीय टीम में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या के अलावा शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया है।

शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। शार्दुल ठाकुर की सबसे अच्छी बात यह है कि टीम को जब भी उनसे विकेट की जरूरत पड़ी है तब उन्होंने अपनी टीम के लिए विकेट झटके हैं। अब देखना यह है कि आगामी टूर्नामेंट में ठाकुर कैसी गेंदबाजी करते हैं।

2- अक्षर पटेल ने युजवेंद्र चहल की जगह ली

2019 वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और 12 विकेट झटके थे। इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था और चहल ने कुल 88 रन लुटाए थे। युजवेंद्र चहल पिछले दो सालों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं और इसी वजह से भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए।

तमाम लोगों को उम्मीद थी कि युजवेंद्र चहल को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने अतिरिक्त स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है।

रवींद्र जडेजा के पास काफी अनुभव है और अब उनके साथ अक्षर पटेल को भी खेलते हुए देखा जा सकता है। प्लेइंग XI में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा अभी इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

3- मोहम्मद सिराज ने भुवनेश्वर कुमार की जगह ली

वर्ल्ड कप 2019 में भुवनेश्वर कुमार ने छह मुकाबले में 10 विकेट झटके थे। हालांकि चोटिल होने की वजह से वो महत्वपूर्ण मुकाबले में भाग नहीं ले पाए। भुवनेश्वर कुमार के पास स्विंग भी है और वो अपनी शानदार गेंदबाजी से किसी भी टीम के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

हालांकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह मोहम्मद सिराज को चुना गया है। मोहम्मद सिराज ने भी अभी तक भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

मोहम्मद सिराज ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद 25 वनडे मुकाबले में 46 विकेट हासिल किए हैं। उनके पास गति भी है और स्विंग भी।

4- सूर्यकुमार यादव ने मयंक अग्रवाल की जगह ली

2019 वर्ल्ड कप में मयंक अग्रवाल को ऑलराउंडर विजय शंकर की जगह टीम में शामिल किया गया था। अभ्यास सत्र के दौरान विजय शंकर चोटिल हो गए थे। हालांकि मयंक अग्रवाल को एक भी मैच के लिए प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। अगर श्रेयस अय्यर या केएल राहुल टूर्नामेंट के बीच में चोटिल हो जाते हैं तो सूर्यकुमार यादव को खेलते हुए देखा जा सकता है।

सूर्यकुमार यादव को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है और वो मैदान के सभी तरफ शॉट्स खेल सकते हैं। अब देखना यह है कि आगामी टूर्नामेंट में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं।

5- इशान किशन को दिनेश कार्तिक की जगह टीम में किया गया शामिल

2019 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक महेंद्र सिंह धोनी के बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किए गए थे। हालांकि उन्होंने बल्लेबाज के रूप में तीन मुकाबले भी खेले लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। इस बार भारत की टीम में विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल और युवा खिलाड़ी इशान किशन को चुना गया है। केएल राहुल काफी लंबे समय के बाद अपनी चोट से ठीक होकर भारतीय टीम में शामिल हुए हैं जबकि किशन इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है।

इशान किशन ने लगातार चार वनडे मुकाबलों में चार अर्धशतक जड़े हैं। इस समय किशन काफी जबरदस्त फॉर्म में है और वनडे वर्ल्ड कप में भी वो अपने इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।

6- श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत की जगह ली

दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत एक कर दुर्घटना के शिकार हो गए थे। वो अभी भी अपनी चोट से उबर रहे है। वर्ल्ड कप 2019 में ऋषभ पंत ने चार मुकाबलों में 116 रन बनाए थे। उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और कई लोगों का दिल जीता था।

श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो वो भी चोट से ठीक होकर भारतीय टीम में वापसी कर चुके हैं। एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने काफी खराब बल्लेबाजी की थी और 14 रन बनाकर आउट हो गए थे।

हालांकि सभी लोग जानते हैं कि श्रेयस अय्यर काफी अच्छे बल्लेबाज हैं और आगामी टूर्नामेंट में वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। इस समय श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट है।

7- शुभमन गिल ने शिखर धवन को किया रिप्लेस

2019 वर्ल्ड कप में शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी। हालांकि उस मुकाबले के दौरान उनके अंगूठे में चोट लग गई थी जिसकी वजह से उन्हें वापस घर जाना पड़ा और वहां जाकर उन्होंने सर्जरी करवाई।

शिखर धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर 2022 में खेला था। हालांकि उसके बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देखा गया। शुभमन गिल की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और कई लोगों का दिल जीता है।

गिल ने 20 वनडे मुकाबले में 1015 रन बनाए हैं। पिछले 1 साल में इस युवा खिलाड़ी ने तीन शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं। यही नहीं शुभमन गिल ने वनडे प्रारूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ा था।

আরো ताजा खबर

बेटे के जन्मदिन पर हद से ज्यादा इमोशनल हुए Shikhar Dhawan, पोस्ट के जरिए बताई दिल की बात

Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)Shikhar Dhawan के जीवन में एक समय ऐसा आया था, जब वो निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में थे। वहीं उन्होंने अपने तलाक को लेकर मीडिया...

IND-W vs WI-W: Dream11 Prediction, 3rd ODI: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, तीसरे वनडे के लिए

IND-W vs WI-W (Photo Source: Getty Images)IND-W vs WI-W: Dream11 Prediction, 3rd ODI: भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 दिसंबर...

U23 State A Trophy: समीर रिज्वी के दोहरे शतक के बाद, यूपी ने रिकाॅर्ड रन-चेज में हासिल की जीत 

Sameer Rizvi (Photo Source: X)U-23 State A Trophy: अंडर-23 स्टेट ट्राॅफी टूर्नामेंट में एक के बाद एक नए रिकाॅर्ड बनते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं अब एक ऐसा...

BBL 2024-25: SCG में जमकर बोला जेम्स विंस का बल्ला, मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ खेली मैच विनिंग शतकीय पारी

JAMES Vince (Pic Source-X)आज यानी 26 दिसंबर को बिग बैश लीग 2024-25 का बेहतरीन मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच में खेला गया था। इस मुकाबले को सिडनी...