Hardik Pandya and Rohit Sharma. (Image Source: X)
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल इस मैच में हार्दिक पांड्या खेलेंगे या नहीं इसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया है कि 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे। वेबसाइट ने BCCI सूत्रों के हवाले से बताया है कि हार्दिक के लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ अगला मैच नहीं खेलेंगे। उनकी चोट गंभीर नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर ऐसा किया जा रहा है। पांड्या धर्मशाला में 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी नहीं खेले थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से भी बाहर रहे थे हार्दिक पांड्या
अगर पंड्या चोट से नहीं उबरते हैं और बल्लेबाज के तौर पर भी नहीं खेल पाते हैं तो सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर प्लेइंग 11 में उनकी जगह मौका मिल सकता है। सूर्यकुमार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी मौका मिला था जहां को दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए थे।
गौरतलब है कि, गुरुवार (19 अक्टूबर) बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या का चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। इंजरी के बाद हार्दिक फील्डिंग के लिए मैदान पर वापस नहीं आए थे। वहीं फिर, अगले मैच को लेकर बीसीसीआई की ओर से अपडेट देते हुए बताया गया था कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच में वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जो बीते रविवार (22 अक्टूबर) को खेला गया था।
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अब तक लगातार पांच मैच जीत चुकी है। रोहित एंड कंपनी ने अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के ज़रिए की थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से, अफगानिस्तान को 8 विकेट से, पाकिस्तान को 7 विकेट से, बांग्लादेश को 7 विकेट से और न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराया। भारत प्वाइंट्स टेबल में 10 प्वाइंट्स के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद है। ऐसे में टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय होता जा रहा है।