Afghanistan & Aakash Chopda (Photo Source: Getty Images)
पाकिस्तान की टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद अब हर कोई पाक टीम की जमकर आलोचना कर रहा है। चाहे वो फैन हो या पूर्व क्रिकेटर्स हर कोई पाक टीम को जमकर कोस रहा है। इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले को लेकर अपनी राय साझा की है।
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि हम इसे अपसेट नहीं कह सकते हैं, क्योंकि अफगानिस्तान की टीम काफी अच्छा खेलकर आ रही है। उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड को भी बेहतरीन तरीके से हराया था। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अफगानिस्तान की इस जीत को उलटफेर नहीं कहना चाहिए।
हम इसे उलटफेर नहीं कह सकते- आकाश चोपड़ा
उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि, हम इसे अपसेट भी नहीं कह सकते हैं। ये कैसे अपसेट हो सकता है। उन्होंने इंग्लैंड को हराया और अब पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान की टीम ने कमाल कर दिया है। ये टीम बांग्लादेश के खिलाफ धर्मशाला में गलत तरीके से हार गई थी, नहीं तो ये दूसरी टीमों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
पहले ही दो बड़ी टीमों को ये हरा चुके हैं। पता नहीं कि आप पाकिस्तान को बड़ी टीम मान रहे हैं या नहीं लेकिन इन्होंने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया। इसमें कोई शक ही नहीं है। वो ये दिखा रहे हैं कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
दरअसल वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की ये पहली जीत है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 282/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में ही टार्गेट हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को 113 गेंदों में 87 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।