BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

World Cup 2023: स्टेडियम में बजा दिल-दिल पाकिस्तान गाना, फिर भी मिली हार, अब क्या बहाना बनाएंगे मिकी आर्थर?

#image_title

PAK Team & MIckey Arthur (Photo Source: Getty Images)

कल वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराया। यह इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की दूसरी हार है। दरअसल पाक टीम को पहली हार भारत के खिलाफ मैच में मिली थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। वो मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने एक अजिबोरगरीब बयान दिया था।

दरअसल पाक टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने कहा था कि स्टेडियम में मैंने एक बार भी पाकिस्तान का वर्ल्ड कप थीम सांग ‘दिल दिल पाकिस्तान’ नहीं सुना था। उससे खिलाड़ियों को जोश मिलता है। उनके इस बयान को सुनने के बाद फैंस और कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उनकी आलोचना की थी।

पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान बजा दिल-दिल पाकिस्तान गाना

लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हारने के बाद एक बार फिर मिकी आर्थर के उस बयान की चर्चा हो रही है। दरअसल पाकिस्तान को अपने चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी शिकस्त मिली। हालांकि, इस बार स्टेडियम में डीजे ने पाकिस्तानी निदेशक की बात को ध्यान में रखते हुए ‘दिल दिल पाकिस्तान’ गाना बजाया।

लेकिन इसके बावजूद उन्हें हार का का सामना  पड़ा। अब मिकी आर्थर को इस हार के लिए कोई नया बहाना सोचना पड़ेगा। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी के दौरान यह गाना खास तौर पर बजाया गया।

यहां देखिए वीडियो

Ab toh koi bahana nhi hai bcha shyd…Dil Dil Pakistan bhi bj gya ab toh.. #PAKvAUS pic.twitter.com/KZCOdjmLCB

— Shubham Shrivastav (@shubhshr28) October 20, 2023

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए डेविड वॉर्नर (163) और मिचेल मार्श (121) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 367 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी में इमाम-उल-हक (70) और अब्दुल्लाह शफीक (64) ने पाक टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े।

हालांकि पहला विकेट गिरने के बाद, पाकिस्तान की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और कोई भी बल्लेबाज आखिर तक टिक नहीं सका और बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। पूरी टीम 45.3 ओवरों में 305 रनों पर ढेर हो गई।

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड ने टॉस जीतकर श्रीलंका को दिया गेंदबाजी का न्योता, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Exit mobile version