Virat Kohli and Ajit Agarkar (Pic Source-Twitter)
खिलाड़ियों के लिए फैंस का प्यार कभी छिपा नहीं है। आए दिन फैंस अपने फेवरेट खिलाड़ी के लिए कुछ ना कुछ खास करते रहते हैं। अब हाल ही में एक फैन ने विराट कोहली (Virat Kohli) को खास चीज गिफ्ट करने का ऐलान किया है। दरअसल एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup) का आयोजन इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर माह में होने वाला है।
जिसको लेकर सभी टीमें अभी से ही तैयारियों में लगी हुई है। वहीं फैंस भी अपने फेवरेट क्रिकेटर्स को इस टूर्नामेंट में खेलते हुए देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच विराट कोहली का एक फैन उन्हें डायमंड बैट गिफ्ट करने की तैयारी में है।
उत्पल मिस्त्री ने विराट कोहली को डायमंड बैट देने का ऐलान किया
दरअसल, एक रिपोर्ट की मानें तो सूरत के डायमंड टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट (Diamond Technology expert) और लेक्सस सॉफ्टमैक कंपनी (Lexus Softmac Company in Surat) के डायरेक्टर उत्पल मिस्त्री ने विराट कोहली को डायमंड बैट देने का ऐलान किया है।
बता दें वह विराट को यह बैट वर्ल्ड कप से पहले गिफ्ट करना चाहते हैं। वहीं इस बैट की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार इस एक बैट की कीमत करीब 10 लाख रुपए होने वाली है। 1.04 कैरेट हीरे से बना ये बैट 11 MM लंबा और 5 MM चौड़ा है। इसे बनाने में लगभग एक महीने का समय लगा है।
वहीं इस बात की जानकारी उत्पल मिस्त्री ने Sports Tak के जरिए दी। उनका कहना है कि, वह कोहली को नैचुरल डायमंड से बना बैट गिफ्ट देना चाहते हैं ना की लैब में बने डायमंड का। इस बैट को बनाते समय काफी नियम भी पालन किए गए हैं। वहीं 30 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup) और फिर अक्टूबर-नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप खेला जाना है, जिसको लेकर विराट कोहली से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें होंगी।
यहां पढ़ें: ‘उन्होंने वो सब कुछ किया जिसकी टीम को जरूरत थी’- जसप्रीत बुमराह को लेकर बोले आकाश चोपड़ा