BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

World Cup 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किलें, Travis Head के खेलने पर बना संशय

World Cup 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किलें, Travis Head के खेलने पर बना संशय

#image_title

Travis Head (Photo Source: Twitter)

वनडे विश्व कप का मुकाबला जल्द ही भारत में खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल इस टीम के खिलाड़ी ट्रेविस हेड (Travis Head) चोटिल हो गए हैं, जिसके बाद अब उनके खेलने पर संशय बन गया है।

दरअसल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SA) के बीच खेले गए चौथे वनडे के दौरान बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड अपने बाएं हाथ को चोटिल कर बैठे। बता दें साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) की शार्ट गेंद हेड के बाएं हाथ के दस्ताने पर जाकर लगी जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दर्द से कराहने लगा और फिर तीन गेंद बाद ही उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

वह रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए और बल्लेबाजी के लिए दोबारा नहीं आएं। बता दें हेड ने इस मैच में 11 गेंदों पर एक छक्का और एक चौके की मदद से 17 रन बनाए थे। लेकिन उनकी चोट अब कंगारू टीम के लिए चिंता का विषय बन चुका है। ऐसे में हेड वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के शुरुआती मैच का हिस्सा नहीं बन सकते हैं।

अच्छी बात यह है कि, इस वक़्त उन्हें सर्जरी की आवश्यकता नहीं है- एंड्रयू मैकडोनाल्ड

वहीं ट्रेविस हेड की चोट पर India Today से बातचीत करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा, अच्छी बात यह है कि, इस वक़्त उन्हें सर्जरी की आवश्यकता नहीं है। फॉलो-अप स्कैन में पुष्टि हुई कि फ्रैक्चर एक जॉइंट में था। हम सिर्फ इस बात पर विचार करेंगे कि क्या वह विश्व कप के शुरुआती मैच खेल सकते हैं या नहीं।

बता दें ऑस्ट्रेलिया टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहले से ही चोटिल हैं। पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन इससे पहले से ही इंजरी से जूझ रहे हैं। ऐसे में ट्रेविस हेड का चोटिल होना कंगारू टीम की परेशानी को और बढ़ा दिया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया टीम उम्मीद कर रही है कि, हेड जल्द फिट होकर टीम में वापस लौट आए।

यहां पढ़ें: भारत की जीत से हैरान हुए Shoaib Akhtar ने दिया बड़ा बयान, कहा- मैंने बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि…….

Exit mobile version