England Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड (England) स्ट्रगल करते हुए नजर आ रही है। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में शर्मनाक हार ने टीम का आत्मविश्वास और तोड़ने का काम किया है। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवरों में 156 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। श्रीलंका ने 25.4 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 8 विकेट से जीत हासिल की। आइए आपको बताते हैं कि इस हार के बाद अब किस तरह से इंग्लैंड (England) की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
इस तरह सेमीफाइनल में पहुंचेगा England
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम 5 मैच में एक जीत, 2 अंक और -1.253 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर आ गई है। इस पोजिशिन से टॉप-4 की ओर आगे बढ़ना टीम के लिए काफी ज्यादा मुश्किल है। सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाने और और टॉप-4 में जगह सुनिश्चित करने के लिए इंग्लैंड को अब अपने आगामी बचे हुए चारों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी।
लेकिन चारों मुकाबलों में जीत भी इंग्लैंड की टॉप-4 में जगह पक्की नहीं कर सकती है। बाकी टीमों का प्रदर्शन भी तय करेगा कि इंग्लैंड (England) कौन से स्थान पर जगह बना पाती है..अगर इंग्लैंड ने सभी मैच जीते और उनका रन रेट और टीमो से बेहतर होता है तो कुछ उम्मीद बन सकती है।
यह भी पढ़े- ODI World Cup 2023, ENG vs SL: डिफेंडिंग चैंपियन पर भारी पड़े श्रीलंकाई शेर, इंग्लैंड की 8 विकेट से शर्मनाक हार
5वें पायदान पर पहुंची श्रीलंकाई टीम
इंग्लैंड (England) के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद श्रीलंकाई टीम 5 मैच में 2 जीत, 4 अंक और -0.205 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान 4-4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे और सातवें पायदान पर है।
श्रीलंका का रन रेट ज्यादा बेहतर है, इसलिए वे पांचवें स्थान पर है। श्रीलंकाई टीम के पास 12 अंक तक पहुंचने का मौका है। वहीं नीदरलैंड् की टीम 10वें स्थान पर है। टीम इंडिया 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है।