Virat Kohli And Gautam Gambhir (Photo Source: Instagram)
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान श्रेयस अय्यर और विराट कोहली का रहा। इन दोनों बल्लेबाजों ने जो पारी खेली उसकी तारीफ रोहित और शुभमन की पारी से ज्यादा होना चाहिए।
रविवार, 5 नवंबर को कोलकाता में भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा 5.5 ओवर में 62 रन बनाने के बाद श्रेयस और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की। मेन इन ब्लू ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 327 रन का लक्ष्य रखा और अंत में 243 रन की बड़ी जीत दर्ज की।
गौतम गंभीर ने की विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की तारीफ
स्टार स्पोर्ट्स पर इस मैच का रिव्यू करने के दौरान गंभीर ने कहा कि श्रेयस और कोहली रोहित और गिल की तुलना में अधिक प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि, “मेरा मानना है कि श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने एक अलग ग्रह पर बल्लेबाजी की। यह वानखेड़े या दिल्ली नहीं था जहां पूरी पारी के दौरान परिस्थितियां आसान थीं। यहां शुरुआत में आसान था और मिडिल ओवर्स और अंत में यह मुश्किल हो गया। इसलिए मैं मेरा मानना है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल से ज्यादा दोनों की तारीफ की जानी चाहिए.”
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने बताया कि दोनों ने बीच के ओवरों में जिम्मेदारी से खेला। उन्होंने विस्तार से बताया कि, “स्पिन सबसे बड़ी चुनौती होने वाली थी। जिस तरह से उन दोनों ने केशव महाराज के खिलाफ बल्लेबाजी की, हो सकता है कि उन्होंने सिर्फ 30 रन दिए हों, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह थी कि उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया और इसके कारण दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा।”
केशव महाराज ने शुभमन गिल को आउट किया और अपने 10 ओवर के स्पैल में केवल 30 रन दिए। केशव महाराज के अलावा अन्य अफ़्रीकी गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी साधारण रहा। वहीं भारत की बात करें तो रवींद्र जडेजा ने यहां 33 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए।
यह भी पढ़ें: भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद तेंबा बावुमा ने ये क्या कह दिया