BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

World Cup 2023: साथी खिलाड़ियों को छोड़ धर्मशाला में अकेले घूमने निकले विराट कोहली, पहुंचे इस खास आश्रम

World Cup 2023: साथी खिलाड़ियों को छोड़ धर्मशाला में अकेले घूमने निकले विराट कोहली, पहुंचे इस खास आश्रम

#image_title

Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2023 में अब तक शानदार फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली। हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी। अब टीम इंडिया का अगला मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ है और इस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को कुछ दिनों का आराम दिया गया है।

टीम इंडिया के खिलाड़ी इन छुट्टियां का खूब लुत्फ उठा रहे हैं। इस छुट्टी में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मंगलवार को धर्मशाला के विभिन्न स्थानों का दौरा किया, वहीं विराट कोहली सिद्धबाड़ी स्थित स्वामी चिन्मयानंद के चिन्मय तपोवन (Chinmay Tapovan) आश्रम पहुंचे। इस से जुड़ी उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

विराट कोहली का फोटो आया सामने

सिद्धबाड़ी में स्थित जिसे सिद्धों के निवास के रूप में जाना जाता है, कांगड़ा घाटी में धौलाधार पर्वतमाला के तल पर चिन्मय तपोवन स्वामी चिन्मयानंद द्वारा स्थापित एक आश्रम है जो गीता के बारे में सिखाता है। यह बिंदू सारस के तट पर स्थित है, जहां से बर्फ से ढकी धौलाधार पर्वतमाला, घने देवदार के जंगल और छोटी नदियों का मनोरम दृश्य दिखाई देता है।

 

 

धर्मशाला में काफी ज्यादा प्रसिद्ध चिन्मय तपोवन आश्रम

उस धर्मशाला के परिसर में एक राम मंदिर, हनुमान की 9 मीटर ऊंची प्रतिमा, सत्संग हॉल, एक ध्यान कक्ष, एक स्कूल और स्वास्थ्य और मनोरंजन केंद्र शामिल हैं। आश्रम के भीतर 100 कमरे हैं जिनमें 300 लोग रह सकते हैं और एक आध्यात्मिक किताबों की दुकान और चिकित्सा औषधालय है।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने रविवार को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए थे। गेंदबाज न्यूजीलैंड को 300 से नीचे के स्कोर पर रोकने में कामयाब रहे थे। इसके जवाब में भारत ने विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत मैच को 48 ओवर में अपने नाम कर लिया था। हालांकि कोहली अपना शतक नहीं बना पाए थे।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बाद नवीन उल हक का बड़ा बयान आया सामने

Exit mobile version