Sri Lanka World Cup Trophy Pakistan Team (Photo Source: X/Twitter)
World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 रोमांचक अंदाज में भारत में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं और सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चार टीमों के चेहरे भी साफ हो रहे हैं। टीम इंडिया 6 मैचों में 6 जीत और 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। भारत लगभग सेमीफाइनल में जगह बना चुका है।
वहीं न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद ज्यादा है। लेकिन श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसी टीम भी सेमीफाइनल की रेस से अभी बाहर नहीं हुई है, आइए आपको बताते हैं कि ये टीमें किस तरह सेमीफाइनल में जगह बना सकती है-
World Cup 2023: पाकिस्तान इस तरह पहुंच सकता है सेमीफाइनल में-
World Cup 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन अब तक काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है। टीम पॉइंट्स टेबल में 6 मैच में 2 जीत और 4 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। लेकिन अब भी पाकिस्तान के पास मौका है कि वे पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 पर जगह बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए पाकिस्तान को दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर होना पड़ेगा।
अगर न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अपने कुछ मैच हारते हैं और 10 अंकों से ज्यादा आगे नहीं बढ़ते हैं तो पाकिस्तान के पास मौका है। पाकिस्तान अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। जिसके बाद टीम को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलना है।
इस तरह श्रीलंका बना सकता है सेमीफाइनल में जगह
श्रीलंकाई टीम भी 4 अंकों के साथ World Cup 2023 पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है। श्रीलंका के लिए परिस्थितियां मुश्किल हैं, लेकिन टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई है। श्रीलंका के पास अब भी लीग स्टेज को 10 अंकों के साथ खत्म करने का मौका है। टीम के अगले मुकाबले भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ है। इन दो टीमों के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की रेस में आगे बढ़ना टीम के लिए सपने जैसा हो सकता है। लेकिन श्रीलंका के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी ज्यादा कम है।
यह भी पढ़े- World Cup 2023: ‘इस एक खिलाड़ी की वजह से ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी टीम इंडिया’- मिस्बाह उल हक का बड़ा बयान
अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है-
श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में जीत दर्ज कर अफगानिस्तान 6 अंकों के साथ World Cup 2023 पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है। अगर लीग स्टेज को टीम 12 अंकों के साथ खत्म करती है, तो टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। टीम का अगला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा, जहां टीम जीत दर्ज कर 8 अंकों पर पहुंच सकती है। वहीं फिर टीम के अगले दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है। अगर अन्य रिजल्ट भी अनुकूल रहे तो टीम 10 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।