Australia Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
Ashton Agar: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023, 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को भारत के खिलाफ चेपॉक में खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें भारत ने 2-0 से जीत दर्ज की। लेकिन इस बीच वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन अगर (Ashton Agar) चोटिल रहने के चलते वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुके हैं।
चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं पो पाए हैं Ashton Agar
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन अगर (Ashton Agar) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। The Daily Telegraph की रिपोर्ट के अनुसार एश्टन अगर अब तक रिकवर नहीं हो पाए हैं, जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना पड़ रहा है। एश्टन अगर (Ashton Agar) साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान मात्र एक मैच खेलकर अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश वापस लौट आए थे।
जिसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर होना पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो तनवीर सांघा इस वक्त एश्टन अगर (Ashton Agar) के रिप्लेसमेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं। वहीं मार्नस लाबुशेन और मैथ्यू शॉर्ट जैसे खिलाड़ियों का नाम भी सामने आ रहा है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 28 सितंबर को अपने फाइनल वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है।
ट्रैविस हेड की चोट भी है ऑस्ट्रेलिया की बड़ी परेशानी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रैविस हेड का हाथ फ्रैक्चर हो गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार उनका पूरे अक्टूबर तक रिकवर हो पाना मुश्किल है। चयनकर्ता इस वक्त परेशानी से जूझ रहे हैं कि, वर्ल्ड कप के पहले लेग के लिए ट्रैविस हेड को टीम में रखा जाए या फिर नहीं।
यदि चयनकर्ताओं ने हेड को 15 सदस्यीय स्क्वॉड से बाहर करने का निर्णय लिया, तो जब तक कोई चोट न हो, उन्हें वापस शामिल नहीं किया जा सकता है। हालांकि, यदि ट्रैविस हेड को ठीक होने तक टीम में रखने का निर्णय लिया जाता है तो उन्हें किसी अन्य खिलाड़ी के साथ रिप्लेस नहीं किया जा सकता है।