BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

World Cup 2023: शमी का वो ओवर मेरे लिए ‘over of the tournament’ था- आकाश चोपड़ा

World Cup 2023: शमी का वो ओवर मेरे लिए ‘over of the tournament’ था- आकाश चोपड़ा

#image_title

Mohammed Shami & Aakash Chopra (Pic Source-Twitter)

भारत और इंग्लैंड की टीमें 29 अक्टूबर को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने थी। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, ख़ासकर मोहम्मद शमी ने। इस मैच में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट अपने नाम किए, लेकिन जिस विकेट को देखकर टीम इंडिया के खिलाड़ी और फैंस सबसे ज्यादा खुश हुए वो था बेन स्टोक्स का विकेट।

इस मैच में बेन स्टोक्स को जिस तरह से मोहम्मद शमी ने परेशान किया वो भारतीय फैंस शायद कभी नहीं भूल पाएंगे। स्टोक्स ने इस मैच में कुल 10 गेंदें खेली और इस दौरान वो अपना खाता भी नहीं खोल सके। स्टोक्स को क्रीज पर आते ही शमी ने अपनी रफ्तार और स्विंग लेती गेंदों से जमकर तंग किया।

आकाश चोपड़ा ने जमकर की मोहम्मद शमी की तारीफ

इसी बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा  शमी के स्पैल से प्रभावित रहे और बेन स्टोक्स को फेंके गए उनके ओवर को ‘ओवर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ बताया। शमी ने शानदार गेंदें फेंकते हुए बेन स्टोक्स को सेट किया और आखिरकार आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर उन्हें वापस भेज दिया।

JioCinema के दैनिक स्पोर्ट्स शो ‘#AAKASHVANI’ की मेजबानी करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि मोहम्मद शमी द्वारा बेन स्टोक्स को फेंका गया ओवर ओवर ऑफ द टूर्नामेंट’ था। “यह देखते हुए कि भारत ने केवल 229 का कुल स्कोर बनाया है – किसी का भी चिंतित होना लाजमी था। हमें बाद में ओस को भी एक प्रमुख कारक के रूप में ध्यान में रखना पड़ा।

लेकिन जिस तरह से भारतीय तेज गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, वह देखने लायक था। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने शुरुआती और महत्वपूर्ण विकेट लेकर वास्तव में उन्हें बैकफुट पर ला दिया। मेरे लिए, शमी का ओवर – जब उन्होंने बेन स्टोक्स को राउंड द स्टंप्स फेंकी, वह ‘ओवर ऑफ द टूर्नामेंट’ था। कुल मिलाकर, गेंदबाजी इकाई ने मिलकर काम किया और इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें: कैमरामैन निकला वर्ल्ड कप 2023 का असली खिलाड़ी

Exit mobile version