Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)
Babar Azam: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023, 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंचना पाकिस्तानी टीम के लिए कठिनाई से भरा था। आईसीसी ने बताया कि, पाकिस्तान के दुबई से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने से 48 घंटे पहले भारत सरकार ने उनके वीजा पर मुहर लगाई है।
पाकिस्तानी टीम को इस वर्ल्ड कप में फैंस के सपोर्ट की कमी खलेगी, क्योंकि फैंस भारी मात्रा में भारत में मौजूद नहीं होंगे। इसी बीच भारत के लिए उड़ान भरने से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है।
हम अपने फैंस को याद करेंगे- बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का कहना है कि उन्होंने पूर्व क्रिकेटरों से सुना है कि उन्हें भारत में सपोर्ट मिलता और इस बार भी उन्हें यही उम्मीद है। बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए कहा, ‘मैंने देखा है कि हमारे सभी मैच के टिकट बिक गए हैं भले ही हम दूसरे देशों के साथ खेल रहे हों।’
‘स्टेडियम खचाखच भरा हो यह अच्छी बात है कि वहां के फैंस हमारा समर्थन कर रहे हैं। मैं पहली बार जा रहा हूं लेकिन जो लोग पहले वहां गए हैं उन्होंने कहा है कि वहां अच्छा समर्थन मिलता है, लेकिन हम अपने फैंस को याद करेंगे।’
फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूं- बाबर आजम
भारत के खिलाफ बाबर आजम का रिकॉर्ड बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। भारत के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट की 11 पारियों में बाबर आजम अब तक सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं। बाबर आजम से आगे पूछा गया कि क्या वर्ल्ड कप में वह भारत के खिलाफ अपना शानदार खेल दिखा पाएंगे..?
जिसका जवाब देते हुए बाबर ने कहा, ‘मैं अहमदाबाद में खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं यह सबसे बड़ा स्टेडियम है और खचाखच भरा होगा। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा। मैं अपने प्रदर्शन को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं। लेकिन अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करता हूं।’
यह भी पढ़े- World Cup 2023: भारत सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को देश में एंट्री के लिए दिया ग्रीन सिग्नल, लेकिन मात्र…
वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले पाकिस्तान की टीम 29 सितंबर को न्यूजीलैंड और 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलेगी। वर्ल्ड कप में टीम का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं फिर भारत-पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।