BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए हुआ न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, कप्तान की भूमिका में लौटेंगे Kane Williamson

#image_title

New Zealand Cricket Team. (Image Source: NZC Twitter)

भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15-सदस्यीय New Zealand Cricket Team का ऐलान हो गया है। New Zealand Cricket (NZC) ने आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में फिन एलन की जगह विल यंग को शामिल किया है, जबकि तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और एडम मिल्ने वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए।

इस बीच, आईपीएल 2023 में टूटे हुए ACL से उम्मीद से अधिक तेजी से उबरने के बाद Kane Williamson आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशम दोनों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न होते हुए भी आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए कीवी टीम में जगह बनाई है। आपको बता दें, केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी दोनों चौथी बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रहे हैं।

World Cup 2023 में Kane Williamson करेंगे New Zealand Cricket Team की कप्तानी

न्यूजीलैंड के स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल दाहिनी अकिलीज की चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 से चूकेंगे। ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी ऑलराउंडर डेरिल मिचेल और जेम्स नीशम के साथ तेज गेंदबाजी विभाग संभालेंगे। न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड में रचिन रवींद्र और ईश सोढ़ी दो स्पिन गेंदबाज हैं, जबकि वे भारत केवल एक विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लैथम के साथ आएंगे।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

आपको बता दें, केन विलियमसन अभी भी अपनी ACL चोट से उबर रहे हैं, लेकिन उनकी वापसी के लिए अभी भी कोई तारीख तय नहीं हुई है। विलियमसन की एक्शन में वापसी तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के उप-कप्तान टॉम लैथम टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे।

यहां देखिए World Cup 2023 के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड:

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

Our 15 for the @cricketworldcup in India! More https://t.co/D2jqxQxWeE #BACKTHEBLACKCAPS pic.twitter.com/wIlzA5N3qU

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 10, 2023

Exit mobile version