Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
भारतीय टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में शानदार रहा है। टीम ने एकजुटता के साथ इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन इतना अच्छा रहा है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की दोस्ती को लेकर माइकल वॉन ने बड़ा बयान दिया है।
माइकल वॉन ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की विराट कोहली के साथ डायनेमिक्स को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ अपने डायनेमिक्स को काफी अच्छी तरह से मैनेज किया है और इसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है।
रोहित और कोहली को लेकर माइकल वॉन का बड़ा बयान
रोहित शर्मा ने टीम को काफी धुआंधार शुरुआत दी है और विराट कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऐसे में अब ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों ने टूर्नामेंट में भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन में एक अहम भूमिका निभाई है।
इसी बीच माइकल वॉन का मानना है कि कप्तानी मिलने के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली को जिस तरह से मैनेज किया है, वो काबिलेतारीफ है। उन्होंने टेलीग्राफ के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा, विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा का डायनेमिक्स काफी बेहतरीन है। विराट कोहली काफी लंबे समय तक कप्तान रहे और वो एक दिग्गज खिलाड़ी हैं। बीसीसीआई में किसी ने आकर उनसे कहा कि अब आप कप्तान नहीं हैं। रोहित शर्मा ने आकर चीजों को काफी अच्छी तरह से मैनेज किया है।
गौरतलब है कि, रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 10 के 10 मैच जीते हैं और फाइनल में जगह बना ली है। अब टीम इंडिया अपना फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेलेगी।
यह भी पढ़ें: ब्रिटिश की यह पॉप सिंगर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में करने आ रही है Perform