Sri Lanka Cricket team (Image Credit- Twitter X)
World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है। टीम 7 मैच में मात्र 2 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। टीम इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में मुकाबला खेल रही है, जहां श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले श्रीलंका को भारत के खिलाफ 302 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बोर्ड पर लगाए थे, लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 19.4 ओवरों में मात्र 55 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद देश के खेल मंत्री ने बड़ा फैसला लेते हुए पूरे क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया है।
World Cup 2023: अर्जुन रणतुंगा बने अंतरिम अध्यक्ष
श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए World Cup 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की काफी ज्यादा आलोचना की। उन्होंने बोर्ड के सदस्यों से तत्काल इस्तीफे के मांग की है। जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट के सचिव मोहन डी सिल्वा ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया।
अर्जुन रणतुंगा ने 1996 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को एकमात्र वर्ल्ड कप जीताया था। अर्जुन रणतुंगा को बोर्ड के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। नई सात-सदस्सीय कमिटी में सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज और पूर्व बोर्ड अध्यक्ष भी शामिल है।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया है फैसला
श्रीलंकाई टीम इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में अपना 8वां मुकाबला खेल रही है। इस मुकाबले में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आपको बता दें बांग्लादेश पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा, जब कुसल परेरा शोरिफुल इस्लाम के हाथों मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।