Naseem Shah (Image Credit- Twitter)
भारत में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) इंजरी की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप से पहले नसीम कमाल की फाॅर्म थे, लेकिन एशिया कप 2023 के दौरान कंधे की गंभीर चोट के कारण वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए।
एशिया कप में इंजरी के चलते बाहर होने से पहले वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। तो वहीं वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं वह लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। टीम ने कुल पांचवें स्थान पर फिनिश किया था।
तो वहीं टूर्नामेंट में पाक गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ की तिकड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। हालांकि, इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए नसीम शाह ने अब बड़ा बयान दिया है। शाह अपने इंजरी टाइम को याद करते हुए भावुक होते हुए नजर आए हैं।
नसीम ने वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि वर्ल्ड कप में ना खेल पाने को लेकर क्रिकविक के साथ एक इंटरव्यू में नसीम शाह ने कहा- मेरे लिए टीवी पर मैच देखना बहुत मुश्किल था जब आप जानते हैं कि आप बाकी टीम के साथ मैदान पर हैं। मैंने शायद ही कोई मैच देखा हो क्योंकि मैं उन्हें देखना बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। सर्जरी के बाद मेरा हाथ स्लिंग में था और मैं रात में अचानक उठ जाता था और सोचता था कि क्या चोट ठीक हो गई है।
शाह ने आगे कहा- जब आप लंबे समय तक एक कमरे में फंसे रहते हैं, तो आप मानसिक रूप से निराश हो जाते हैं और निराश महसूस करने लगते हैं। देश के लिए वर्ल्ड कप में खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है। खासकर वनडे वर्ल्ड कप, क्योंकि यह चार साल में एक बार आता है।
टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले मुझे लग रहा था कि मैं अपने स्किल के टाॅप पर हूं। हर खिलाड़ी को अपने करियर के दौरान कभी ना कभी ऐसा लगता है। मैं प्रदर्शन, और बाकी चीजों में सहीं था, मैंने इसके लिए काफी मेहनत भी की थी, लेकिन जब आपको इंजरी होती है तो आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं।