World Cup (Image Credit- Twitter)
World Cup 2023, IND vs AUS: जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज 8 अक्टूबर, रविवार को 5वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच दोपहर 2 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडिय ममें खेला जाएगा।
हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी व 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे, सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया है। रैना को लगता है कि यह मुकाबला वर्ल्ड कप 2011 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए क्वार्टरफाइनल की याद दिलाएगा।
सुरैश रैना ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेपाॅक में मैच होने से पहले सुरेश रैना ने कहा- रविवार को चेन्नई में होने वाला मैच जबरदस्त होगा। ऑस्ट्रेलिया पांच बार की चैंपियन है और बेहद मजबूत टीम है। उनके ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में खेल चुके हैं, इसलिए वे यहां की विकेट और भारतीय खिलाड़ियों को भलीभांति जानते हैं।
रैना ने आगे कहा- ऑस्ट्रेलिया अच्छी शुरूआत कर भारत पर बढ़त बनाना चाहेगा, लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा। इंग्लैंड वाले मैच को देखें, ऐसा लग रहा था कि वह 350 का स्कोर बनाने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट खोए। फिर न्यूजीलैंड को इस टारगेट का पीछा करने में कोई परेशानी नहीं हुई। यह इस वर्ल्ड कप की क्वालिटी को दर्शाता है।
व्यक्तिगत तौर पर कहूं तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला कोई भी वर्ल्ड कप मैच, वर्ल्ड कप 2011 में हुए क्वार्टरफाइनल की यादें ताजा कर देता है। वह एक दबाव भरा मुकाबला था, और ऑस्ट्रेलिया जीतने का प्रबल दावेदार है। लेकिन हमनें 261 रनों के टारगेट को चेज किया। हमें बस गेंद और बल्ले से अच्छी जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी…. BCCI ने भारत-पाकिस्तान मेगा क्लैश के लिए रिलीज किए 14 हजार टिकट