Mohammed Shami & Aakash Chopra (Pic Source-Twitter)
मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि बीच वर्ल्ड कप में सिराज कुछ मैचों में थोड़े बेअसर जरूर दिखे, लेकिन तेज गेंदबाज एक बार फिर वापसी करने में कामयाब रहा। ऐसे में ये सभी गेंदबाज 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम के लिए उसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए उत्सुक होंगे।
वहीं अगर स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें, तो रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने भी यहां शानदार प्रदर्शन किया है। इसलिए, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि वर्ल्ड कप के नॉक आउट स्टेज में गेंदबाजी भारत की मुख्य ताकत होगी। उनका मानना है कि बल्लेबाजों ने पूरे समय सराहनीय काम किया है, खासकर अपने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 410 रन बनाए, लेकिन इस बार गेंदबाज एक कदम आगे हैं।
आकाश चोपड़ा ने जमकर की भारत की गेंदबाजी की तारीफ
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा से पूछा गया कि इस वर्ल्ड कप में इंडियन टीम का सबसे मजबूत पक्ष क्या रहा है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, भारत का सबसे मजबूत पक्ष मैं ये कहुंगा कि उनकी गेंदबाजी रही है। हालांकि तीनों ही पार्ट अपना रोल काफी अच्छी तरह से निभा रहे हैं लेकिन सबसे बेहतरीन काम टीम की गेंदबाजी ने किया है।
बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और नीदरलैंड्स के खिलाफ पिछले मैच में 400 प्लस रन बना दिए थे। हमने उनको 350 प्लस रन भी बनाते देखा है। हालांकि टीम की गेंदबाजी काफी ज्यादा जबरदस्त रही है। अचानक आपको लगेगा कि सारे बॉक्स टिक हो गए हैं। भारत बल्लेबाजों का देश है तो हम बैटिंग को ज्यादा सेलिब्रेट कर रहे हैं। हमने कई सारे बेहतरीन बल्लेबाज तैयार किए हैं लेकिन गेंदबाजों ने इस बार काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है।
आपको बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 में बुमराह के नाम 17 विकेट हैं जबकि शमी और जडेजा के नाम क्रमशः 16 विकेट हैं। कुलदीप यादव ने अब तक 14 विकेट लिए हैं जबकि सिराज के नाम 12 विकेट हैं। कुल मिलाकर, भारत की गेंदबाजी क्रम इस मैच में शानदार रही है। ऐसे में ये सभी गेंदबाज आगामी मैच में इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली हैरान हैं न्यूजीलैंड टीम की तैयारी देख