KL Rahul Virat Kohli Jarvo (Photo Source: X/Twitter)
ICC World Cup 2023 का 6वां मुकाबला 8 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक अंदाज में चेपॉक में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों के चलते ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवरों में 199 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा क्रिकेटिंग एक्शन तो चर्चा का विषय बना ही हुआ है। लेकिन मैच के दौरान में इंग्लिश ‘Pitch Invader’ Jarvo की मौजूदगी ने खूब सुर्खियां बटोरी है। दरअसल जार्वो पहली पारी के दौरान मैदान के अंदर घुस गए थे। अब जार्वो को लेकर आईसीसी ने बड़ा कदम उठा लिया है।
अब World Cup 2023 में कभी नजर नहीं आएंगे Jarvo
इंग्लिश यूट्यूबर और ‘Pitch Invader’ Jarvo उर्फ डेनियल जार्विस World Cup 2023 में 8 अक्टूबर को चेपॉक में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मैदान में घुस गए थे। जार्वो को मैदान में देख सिक्योरिटी टीम जल्द ही एक्शन में आई और उन्हें मैदान से बाहर निकाला। जार्वो भारतीय जर्सी पहने हुए नजर आए थे, और वायरल तस्वीरों में वह भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली से बात भी कर रहे थे।
आपको बता दें Jarvo पहली बार मैदान में 2021 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान नजर आए थे। जार्वो ने एक नहीं तीन-तीन बार मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब जार्वो मौजूदा वर्ल्ड कप में दोबारा नजर नहीं आएंगे। क्योंकि आईसीसी ने उन्हें World Cup 2023 के सभी मैचों से बैन कर दिया है। जार्वो यूके में कई अन्य खेलों के दौरान मैदान पर आक्रमण करने के लिए जाने जाते हैं। जार्वो को हेडिंग्ले, लीड्स ने जीवन भर के लिए बैन भी कर दिया है।
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जल्दी गंवाए विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किया है। जडेजा के अलावा कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को झटके जल्दी लगे। ईशान किशन पहले ही ओवर में गोल्डन डक पर मिचेल स्टार्क के हाथों आउट हो गए। जिसके बाद दूसरे ओवर में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर भी शून्य पर जोश हेजलवुड के हाथों विकेट गंवा बैठे।