Pakistan Team and Moin Khan. (Image Source: YouTube)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Moin Khan ने 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले बाबर आजम की अगुआई वाली Pakistan Cricket Team को लेकर एक विस्फोटक बयान दिया है।
मोइन खान ने कहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत के खिलाफ खेलने से डरते हैं और ड्रेसिंग रूम के मुद्दे टीम के मैदानी प्रदर्शन को प्रभावित कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वर्ल्ड कप 2023 के वार्म-अप मैच में पाकिस्तान की पांच विकेट की हार के बाद पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय बिखरी हुई नजर आ रही है।
Pakistan Cricket Team डरपोक है: Moin Khan
पूर्व कीपर-बल्लेबाज के मुताबिक, पाकिस्तान टीम के सीनियर खिलाड़ी कप्तान बाबर आजम को सुझाव देने से डरते हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं चीजें गलत न हो जाएं। मोइन खान ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा, “मैंने ये चीज देखी है। पाकिस्तानी खिलाड़ी डरे हुए नजर आ रहे थे, वे बाबर आजम को सुझाव देने में भी झिझक रहे थे, चाहे वो मोहम्मद रिजवान हो, शादाब खान हो या फिर शाहीन अफरीदी।
यहां पढ़िए: रोहित शर्मा के सामने गेंदबाजी करते समय फूल जाते हैं शादाब खान के हाथ पांव, खुद किया खुलासा
पाकिस्तान टीम में एकता की कमी साफ नजर आ रही थी। कोई चर्चा नहीं हुई और अगर किसी ने सुझाव दिए भी थे, तो उन्हें फॉलो नहीं किया गया। और अगर बाबर फॉलो कर भी रहा था, तब भी वे काम नहीं कर रहे थे। दूसरी बात ये है कि हमारी टीम भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ डर जाती है, और जो लोग सचमुच डरे हुए हैं तो फिर कोई सुझाव उनके काम नहीं आएंगे। टीम में डर साफ नजर आ रहा है।
“टीम में जीत की लालसा गायब है”
एक क्रिकेटर के तौर पर आपको अपनी क्षमता के आधार पर खेलना होता है और अपना शत-प्रतिशत योगदान देना होता है। यदि आपके सुझाव गलत हो जाएं तो कोई बात नहीं, ऐसा होता है। लेकिन आपकी बॉडी लैंग्वेज से पता चलता है कि आप मैच जीतना चाहते हैं या नहीं, और यह दिखाई नहीं दे रहा था।”