BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

World Cup 2023: बारिश नहीं, इस एक वजह से रद्द हो सकता है बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच

#image_title

BAN vs SL (Image Credit- Twitter)

इन दिनों फैंस के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच चरम पर है। फैंस इस टूर्नामेंट में हर एक मैच का लुत्फ उठा रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में 6 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाना है। लेकिन इस मैच से पहले दोनों टीमों के लिए परेशानी बढ़ गई है अब इनका ये मुकाबला रद्द भी हो सकता है।

दरअसल मैच के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश दिल्ली पहुंच चुकी है लेकिन दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा है कि ये टीमें अभ्यास नहीं कर पा रही हैं। खिलाड़ी अपने होटल से नहीं निकलना चाहते हैं। प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अगर खिलाड़ी मैच के लिए तैयार नहीं होते हैं तो फिर आईसीसी मैच विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के इस अहम मैच को रद्द करते हुए दोनों टीमों को 1-1 अंक दे सकता है।

इस टूर्नामेंट में श्रीलंका और बांग्लादेश के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)  में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। श्रीलंका 7 मैच में सिर्फ 2 जीत दर्ज कर सकी है और अंक तालिका में 7 वें स्थान पर है जबकि बांग्लादेश 7 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीत की है और अंक तालिका में 9 वें स्थान पर है। दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।

वायु प्रदूषण की वजह से रद्द हो गया था बांग्लादेश का ट्रेनिंग सेशन

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच शुक्रवार को बांग्लादेश ने अपने खिलाड़ियों का ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया था। टीम निदेशक खालिद महमूद ने ये जानकारी की। 6 नवंबर को होने वाले अहम मुकाबले से पहले दोनों टीमों को अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास करना था।

इस मैच से पहले बांग्लादेशी टीम के लिए तीन ट्रेनिंग सेशन निर्धारित किए थे, जिनमें से पहला शुक्रवार शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच होगा। शनिवार को बांग्लादेश का ट्रेनिंग सेशन शाम को है, जबकि रविवार को टीम दोपहर 2 बजे से ट्रेनिंग करेगी। महमूद ने शुक्रवार को कहा, “वास्तव में आज हमारा एक ट्रेनिंग सेशन था, लेकिन बिगड़ती परिस्थितियों के कारण, हमने रिस्क नहीं लिया। हमारे पास दो और ट्रेनिंग के दिन हैं। हममें से कुछ को खांसी हो गई, इसलिए यह एक जोखिम है. हम बीमार नहीं होना चाहता हैं।”

यह भी पढ़ें: हार के लिए अब पाकिस्तान के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने खोज निकाला नया बहाना!

Exit mobile version