Cricket Fans (Pic Source-Twitter)
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बेहतरीन मुकाबला खेला जाएगा। कई फैंस ऐसे भी हैं जो चाहते हैं कि यह मुकाबला वो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही बैठकर देखें।
BCCI ने टिकटिंग पार्टनर BookMyShow को चुना था। हालांकि इस वेबसाइट में टिकट बहुत जल्दी खत्म हो रहे हैं। तमाम फैंस ऐसे है जो टिकट को लेने में विफल रहे हैं। बहुत ही कम टिकट को ऑफलाइन उपलब्ध कराया गया है, हालांकि कई लोग अहमदाबाद मैच को देखने के लिए अपने-अपने घरों से अभी से ही रवाना हो गए हैं।
रेडिफ के मुताबिक उड़ीसा के एक क्रिकेट फैन अविनाश ने कहा कि, ‘मुकाबला 14 अक्टूबर को है और मैंने 2000 किलोमीटर की यात्रा इस मैच को देखने के लिए की है। मैं टिकट को लेने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हूं।’ उड़ीसा के एक और उनके साथी प्रकाश ने कहा कि, ‘मैं भी उड़ीसा से आया हूं और अगर मुझे टिकट नहीं मिलता है तो मुझे काफी बुरा लगेगा।’
अहमदाबाद के लोगों को भी टिकट मुश्किल से मिल रहा है
अहमदाबाद के रहने वाले कौशिक ने कहा कि, ‘मैं स्टेडियम के पीछे ही रहता हूं। मैंने ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए काफी मेहनत की है लेकिन अभी तक मुझे इसका कोई फल नहीं मिला है। मैं उम्मीद करता हूं कि वो एक ऑफलाइन काउंटर भी जल्द से जल्द खोलेंगे।’
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का भी ऐलान हो चुका है। कुल 10 टीमों के बीच 10 वेन्यू में यह मुकाबले खेले जाएंगे। 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है जबकि इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
हालांकि तमाम क्रिकेट फैंस भी यही चाह रहे होंगे कि जल्द से जल्द टिकट की ऑफलाइन बिक्री शुरू हो जाए और वो भी इन मुकाबलों का लुफ्त काफी अच्छी तरह से उठा पाए।