KL Rahul. (Image Source: Twitter/X)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन मैचों की ODI सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे KL Rahul ने 5 अक्टूबर से घरेलू सरजमीं पर शुरू हो रहे आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से दूरी बना ली है।
दरअसल, केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ आज 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले से पहले उन्होंने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए एक खास मैसेज शेयर किया है। भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कोई भी उनका फैमिली मेंबर या फिर कोई करीबी दोस्त आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टिकट के लिए उनसे संपर्क न करे।
मैं किसी को भी टिकट के लिए फेवर नहीं करने वाला हूं: KL Rahul
केएल राहुल ने आगे कहा अगर कोई भी दोस्त या रिश्तेदार उनसे CWC 2023 मैचों की टिकट के लिए मैसेज करता है, तो वह उन्हें बिल्कुल भी रिस्पांस नहीं देंगे और टिकट को लेकर वे उनसे किसी भी तरह की कोई उम्मीद ना रखें। राहुल ने कहा वह टिकट को लेकट कोई ड्रामा या डिस्टर्बेंस नहीं चाहते हैं, क्योंकि वह केवल वर्ल्ड कप 2023 पर ध्यान लगाना चाहते हैं, और यहीं उनके दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए उनका मैसेज है।
यहां पढ़िए: ईडन गार्डन्स में होने वाले WC मुकाबले में पाकिस्तान टीम को सुरक्षा से संबंधित कोई भी नहीं होगी परेशानी: कोलकाता पुलिस कमिश्नर
केएल राहुल ने JioCinema के हवाले से कहा, ”अगर कोई मुझे मैच टिकट के लिए मैसेज करता है, तो मैं रिप्लाई ही नहीं करूंगा। मैं अहंकारी होने की कोशिश नहीं कर रहा हूं और ना ही बेरूखी दिखाने की कोशिश कर रहा हूं, मैं बस इस विवाद और ड्रामे से दूर रहना चाहता हूं और खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। यह मेरे परिवार के सभी सदस्यों और दोस्तों के लिए मैसेज है कि अगर आप मुझे टिकट के लिए मैसेज करने के बारे में सोच रहे हैं, तो प्लीज ऐसा न करें।”
यहां देखिए वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।